सतर्कता भरे रुख के बीच सेंसेक्स स्थिर, आईटी शेयर चढ़े

Sensex stabilizes, IT shares rises among vigilant positions
[email protected] । Apr 20 2018 5:50PM

रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक का ब्योरा आने के बाद निवेशकों के सतर्कता भरे रुख से आज शेयर बाजारों में कमोबेश स्थिरता का रुख रहा।

मुंबई। रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक का ब्योरा आने के बाद निवेशकों के सतर्कता भरे रुख से आज शेयर बाजारों में कमोबेश स्थिरता का रुख रहा। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 12 अंक टूटकर 34,415.58 अंक पर आ गया। एमपीसी बैठक के ब्योरे से पता चलता है कि केंद्रीय बैंक जून समीक्षा में कड़ा रुख अपना सकता है। शेयर बाजारों में स्थिरता के बीच आईटी कंपनियों के शेयर चमक में रहे। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में टीसीएस का शेयर 4.4 प्रतिशत चढ़ गया। मार्च तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ बढ़ा है। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 11.71 अंक या 0.03 प्रतिशत के नुकसान से 34,415.58 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 34,311.29 से 34,487.33 अंक के दायरे में रहा। 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी स्थिर रुख के साथ 1.25 अंक या 0.01 प्रतिशत के नुकसान से 10,564.05 अंक पर आ गया। कारोबार के दौरान यह 10,527.45 से 10,582.35 अंक के दायरे में रहा। यह लगातार चौथा सप्ताह है जबकि साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स और निफ्टी लाभ में रहे। साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 222.93 या 0.65 प्रतिशत चढ़ा जबकि निफ्टी 83.45 अंक या 0.80 प्रतिशत के लाभ में रहा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़