निफ्टी 10,153 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर, सेंसेक्स 151 अंक चढ़ा

Sensex up 151 points at Nifty at record 10,153 points
[email protected] । Sep 18 2017 6:24PM

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10,153.10 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। वहीं बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 151 की बढ़त के साथ छह सप्ताह के उच्चस्तर पर पहुंच गया।

मुंबई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10,153.10 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। वहीं बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 151 की बढ़त के साथ छह सप्ताह के उच्चस्तर पर पहुंच गया। बैंकिंग, पूंजीगत सामान तथा वाहन कंपनियों के शेयरों में तेजी से बाजार में बढ़त दर्ज हुई। वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख तथा घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली से बाजार धारणा सकारात्मक रही।

कारोबारियों ने कहा कि एशियाई बाजारों में मजबूती के रुख तथा यूरोपीय बाजारों की लाभ के साथ शुरूआत ने बाजार में तेजी का सिलसिला कायम रखा। निफ्टी 67.70 अंक या 0.67 प्रतिशत के लाभ से 10,153.10 अंक के नए रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान यह 10,171.70 से 10,131.30 अंक के दायरे में रहा। इससे पहले एक अगस्त को निफ्टी 10,114.65 अंक के रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने दो अगस्त को हासिल दिन में कारोबार के रिकॉर्ड स्तर 10,137.85 को भी पार किया। तेजी के इसी रुख के बीच एनएसई का बैंक निफ्टी 25,000 अंक के स्तर को पार कर 25,105.35 के नए उच्चस्तर पर पहुंच गया।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 151.15 अंक या 0.47 प्रतिशत के लाभ से 32,423.76 अंक पर बंद हुआ। यह दो अगस्त के बाद सेंसेक्स का शीर्ष स्तर है। उस दिन सेंसेक्स 32,476.74 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान इसने 32,508.06 अंक के उच्चस्तर को भी छुआ। इससे पिछले सात सत्रों में सेंसेक्स 610.64 अंक चढ़ चुका है। ब्रोकरों ने कहा कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की लिवाली फिर उभरने से भी बाजार तेजी को मदद मिली।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़