सेवा कर विभाग माल्या के विमान की नीलामी करेगा

सेवाकर विभाग अगले महीने शराब कारोबारी विजय माल्या के कारपोरेट जेट की नीलामी करेगा। सेवाकर विभाग को किंगफिशर एयरलाइंस से 535 करोड़ रुपये का बकाया वसूलना है।

सेवाकर विभाग अगले महीने शराब कारोबारी विजय माल्या के कारपोरेट जेट की नीलामी करेगा। सेवाकर विभाग को किंगफिशर एयरलाइंस से 535 करोड़ रुपये का बकाया वसूलना है। सेवाकर विभाग के मुंबई कार्यालय ने किंगफिशर एयरलाइन से जुड़े कारपोरेट जेट एयरबस ए319 की बिक्री के लिये ऑनलाइन बोलियां आमंत्रित की हैं। यह विमान मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खड़ा है। विभाग पहले ही इस विमान की कुर्की कर चुका है।

बोली का आयोजन एमएसटीसी द्वारा किया जायेगा। एमएसटीसी सेवा कर विभाग का बिक्री एजेंट है। यइ बिक्री 28-29 नवंबर को होगी। इस बारे में नीलामी नोटिस जारी कर दिया गया है। बोली लगाने से पहले किसी भी प्रकार के स्पष्टीकरण के लिये बोली लगाने वाले विभाग से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। विमान के उपकरणों, उससे जुड़े तथ्यों और संबंधित दस्तावेजों के बारे में विभाग से जानकारी ली जा सकती है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़