Share Market: सेंसेक्स, निफ्टी में सोमवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,346.13 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। दूसरी ओर घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,935.31 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
घरेलू शेयर बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में सोमवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। विदेशी निवेशकों की निरंतर निकासी और वैश्विक शुल्क संबंधी अनिश्चितताओं ने निवेशकों की धारणा प्रभावित की।
बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 320.69 अंक टूटकर 83,249.66 अंक पर जबकि एनएसई निफ्टी 124.60 अंक फिसलकर 25,573.40 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से आईसीआईसी बैंक के शेयर में तीन प्रतिशत और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में दो प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई।
सन फार्मा, इन्फोसिस, अदाणी पोर्ट्स और भारती एयरटेल के शेयर भी नुकसान में रहे। हालांकि, टेक महिंद्रा, इंटरग्लोब एविएशन, एक्सिस बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर में तेजी रही।
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का एसएसई कम्पोजिट बढ़त में रहे जबकि जापान का निक्की तथा हांगकांग का हैंग सेंग गिरावट में रहे। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को मामूली गिरावट के साथ बंद हुए थे।
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 64.23 डॉलर प्रति बैरल रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,346.13 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। दूसरी ओर घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,935.31 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
अन्य न्यूज़












