Share Market Update: बाजार खुलते ही Sensex 300 से अधिक टूटा, Nifty 19,537 के आसपास

sensex
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Oct 3 2023 12:00PM

बीएसई का सेंसेक्स 65,813 के स्तर पर खुला था। मगर ये 14.98 अंक गिरावट के साथ खुला था। वहीं एनएसई के निफ्टी ने भी 15.90 अंकों की गिरावट दर्ज की थी। हालांकि ये गिरावट बेहद मामूली थी, जिससे 19,622 पर निफ्टी की ओपनिंग हुई थी।

भारत का शेयर बाजार तीन दिन की लंबी छुट्टी के बाद खुला है। शेयर बाजार खुलते ही जोरदार गिरावट कारोबार में देखने को मिली है। स्टॉक मार्केट सपाट के साथ शुरू हुआ है। आंकड़ों के अनुसार बाजार खुलने के सिर्फ दो मिनट के अंदर ही सेंसेक्स 300 अंक से अधिक टूट गया। सेंसेक्स में सप्ताह के पहले दिन ही गिरावट देखने को मिली है। इसके अलावा निफ्टी ने भी 100 अंक से अधिक की गिरावट दर्ज की। निफ्टी 19500 के करीब पहुंचा।

ऐसी रही बाजार की ओपनिंग

बता दें कि बीएसई का सेंसेक्स 65,813 के स्तर पर खुला था। मगर ये 14.98 अंक गिरावट के साथ खुला था। वहीं एनएसई के निफ्टी ने भी 15.90 अंकों की गिरावट दर्ज की थी। हालांकि ये गिरावट बेहद मामूली थी, जिससे 19,622 पर निफ्टी की ओपनिंग हुई थी। बाजार में सुस्ती देखने को मिली जिससे शेयर बाजार में कोई रौनक नहीं रही।

वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख और विदेशी कोषों की निकासी के बीच स्थानीय शेयर बाजारों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट आई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 347.09 अंक टूटकर 65,481.32 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी 117.3 अंक के नुकसान से 19,521 अंक पर कारोबार कर रहा था। 

सेंसेक्स की कंपनियों में मारुति, भारतीय स्टेट बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एनटीपीसी के शेयर नुकसान में रहे। वहीं एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, अल्ट्राटेक सीमेंट और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर लाभ में थे। अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की नुकसान में रहे जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट लाभ में रहा। अधिकतर अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.89 प्रतिशत की गिरावट के साथ 89.90 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 1,685.70 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़