महिलाओं के व्यक्तित्व को नई पहचान दे रहा ये सोशल मीडिया प्लेटफार्म

share chat

शेयरचैट 15 भारतीय भाषाओं में लोगों को अपने विचार और भाव अभिव्यक्त करने का मौका देता है। महिलाओं ने इस ऐप के जरिए न केवल अपनी पाककला के कौशल को लोगों के सामने रखा है बल्कि कई महिलाएं अपने गायन से फॉलोअर्स की संख्या में लगातार वृद्धि कर रही हैं।

नई दिल्ली। सोशल मीडिया के इस्तेमाल ने महिलाओं को समाज में अपनी पहचान बनाने का मौका दिया है। भारत के अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म शेयरचैट ने कई घरेलू महिलाओं को अपनी प्रतिभा समाज के सामने लाने का अवसर प्रदान किया है। शेयरचैट की क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्धता ने ऐसे वर्ग की गृहणियों को अपनी प्रतिभा और कौशल दिखाने का मौका दिया है जो अब तक इस तरह के प्लेटफार्म का इस्तेमाल करने से हिचकती थीं।

 

इसे भी पढ़ें: ट्रंप ने चीन के साथ व्यापार समझौते पर फिर बातचीत से इनकार किया

शेयरचैट 15 भारतीय भाषाओं में लोगों को अपने विचार और भाव अभिव्यक्त करने का मौका देता है। महिलाओं ने इस ऐप के जरिए न केवल अपनी पाककला के कौशल को लोगों के सामने रखा है बल्कि कई महिलाएं अपने गायन से फॉलोअर्स की संख्या में लगातार वृद्धि कर रही हैं। बीते एक साल से शेयरचैट ऐप का इस्तेमाल कर रही ऐसी ही एक गृहिणी कविता का कहना है कि उनकी कुकिंग रेसिपी के वीडियो अब काफी लोकप्रिय हो गए हैं। लोगों के कमेंट्स ने उनका प्रोत्साहन और बढ़ाया है। कविता का कहना है ‘इस ऐप ने न केवल अपने परिवार में उन्हें सम्मान दिलाया है बल्कि परिवार के बाहर भी उनकी नई पहचान बनी है।’ कविता के शेयरचैट पर 24000 फॉलोअर्स हैं।

 

इसे भी पढ़ें: मारुति ने मानेसर संयंत्र में परिचालन शुरू किया, सिर्फ एक पाली में होगा काम

 महिला सशक्तता को बढ़ावा देता शेयरचैट घरेलू गृहिणियों के व्यक्तित्व विकास में अहम योगदान कर रहा है। अपने छोटे और खुशहाल परिवार के साथ जीवन यापन कर रहीं सीमा सक्सेना सोशल मीडिया के जोखिमों के मुकाबले शेयरचैट पर खुद को सुरक्षित महसूस करती हैं। सीमा ऐप पर अपने अभिनय और गायन के वीडियो साझा करती हैं। सीमा का मानना है ‘शेयरचैट में वीडियो बनाने से मेरी प्रतिभा को नई दिशा मिली है। मेरे वीडियो देख लोग टिप्पणी और उन्हें शेयर करके मुझे प्रोत्साहित करते हैं।’

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़