RBI के फैसले के बाद Kotak Mahindra Bank के शेयरों के साथ हुआ ये.... निवेशकों का हुआ बुरा हाल

kotak mahindra bank
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons licenses
रितिका कमठान । Apr 25 2024 1:59PM

स्टॉक मार्केट की शुरुआत होने पर बैंक का शेर 10 फ़ीसदी नीचे गिर गया। रिजर्व बैंक ने बुधवार को बाजार बंद होने के बाद कोटक महिंद्रा बैंक पर बड़ी कार्रवाई की थी। साथ ही कोटक महिंद्रा बैंक से नए ग्राहकों को जोड़ने और नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर प्रतिबंध लगाया था।

भारतीय रिजर्व बैंक ने प्राइवेट सेक्टर की कोटक महिंद्रा बैंक के खिलाफ एक्शन लिया था जिसकी बाद बैंक की हालत बेहद खराब हो गई है। प्राइवेट सेक्टर की कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर 25 अप्रैल को धराशाई हो गए हैं।

स्टॉक मार्केट की शुरुआत होने पर बैंक का शेर 10 फ़ीसदी नीचे गिर गया। रिजर्व बैंक ने बुधवार को बाजार बंद होने के बाद कोटक महिंद्रा बैंक पर बड़ी कार्रवाई की थी। साथ ही कोटक महिंद्रा बैंक से नए ग्राहकों को जोड़ने और नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर प्रतिबंध लगाया था। 

इसके साथ ही कोटक महिंद्रा बैंक के शेर जैसे ही गुरुवार को खुले इसमें लगभग 10 पीस देख गिरावट देखने को मिली। कोटक महिंद्रा बैंक का स्टॉक 184 रुपए टूटकर 1658 रुपए पर पहुंच गया है। हालांकि बुधवार को शेयर बाजार बंद होने तक बैंक का स्टॉक बढ़त के साथ हरे निशान पर कारोबार कर रहा था। 

बुधवार को शेयर बाजार में कारोबार बंद होने पर कोटक महिंद्रा बैंक के शेर 1.65 की बढ़त के साथ 1842.95 पर बंद हुए थे। रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने 3.66 लाख करोड रुपए के मार्केट केपीटलाइजेशन वाले कोटक महिंद्रा बैंक पर कार्रवाई की जिसके बाद इसके शेयरों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है।

आरबीआई ने दिया ये फैसला
आरबीआई ने एक बयान में कहा कि कोटक महिंद्रा बैंक के आईटी जोखिम प्रबंधन, सूचना सुरक्षा संचालन में ‘‘गंभीर कमियां’’ पाए जाने पर ये कार्रवाइयां की गई हैं। बयान के मुताबिक, वर्ष 2022 और 2023 के लिए बैंक की सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) जांच से उत्पन्न महत्वपूर्ण चिंताओं और इन चिंताओं से समय पर तथा सही तरीके से निपटने में बैंक के लगातार नाकाम रहने के बाद यह कदम उठाना जरूरी हो गया था। इस बीच, कोटक महिंद्रा बैंक ने एक बयान में कहा कि उसने अपनी आईटी प्रणाली को मजबूत करने के लिए नई प्रौद्योगिकयों को अपनाने के उपाय किए हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़