मच्छर नाशक एयर प्यूरीफायर बाजार में, कीमत 26 हजार

Sharp launches air purifier with ability to catch mosquitos
[email protected] । Jul 24 2017 5:37PM

नवोन्मेषी एयर प्यूरीफायर बाजार की अग्रणी कंपनी शार्प ने नवोन्मेषी एयर प्यूरीफायर पेश किया है जिसमें मच्छरों को नष्ट करने की प्रौद्योगिकी जुड़ी है।

नवोन्मेषी एयर प्यूरीफायर बाजार की अग्रणी कंपनी शार्प ने नवोन्मेषी एयर प्यूरीफायर पेश किया है जिसमें मच्छरों को नष्ट करने की प्रौद्योगिकी जुड़ी है। कंपनी ने कहा है कि एफपी-एफएम40ई एयरप्यूरीफायर में शार्प की विशिष्ट पेटेंटवाली प्लासमैक्लस्टर इयोन प्रौद्योगिकी और मच्छर फंसाने की गैर हानिकारक व्यवस्था है। कंपनी का कहना है कि यह अत्याधुनिक एयर प्यूरीफायर न केवल हवा के जरिये होने वाली एलर्जी की संभावना को समाप्त कर अस्थमा जैसी बीमारी को रोकने में तो मददगार है ही, साथ में यह मच्छरों को नष्ट कर मच्छ जनित बीमारियों से भी बचाता है।

शार्प के एयर प्यूरीफायर कारोबार के राष्ट्रीय प्रबंधक शुवेंदू मजूमदार ने कहा, ‘‘हम नवोन्मेषी समाधानों के जरिये स्वस्थ वातावरण उपलब्ध कराने को प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि एफपी-एफएम40 ई एयर प्यूरीफायर का सभी घरों में इस्तेमाल हो सकता है, यह न सिर्फ मच्छर फंसाता है बल्कि घर के अंदर की हवा को भी साफ करता है। यह प्यूरीफायर 300 वर्गफुट क्षेत्र तक में काम करता है। इसकी कीमत 26,000 रुपये है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़