शिओमी ने भारत में 18 दिनों में 10 लाख हैंडसेट बेचे

[email protected] । Oct 20 2016 2:32PM

शिओमी ने भारत में इस महीने दिवाली त्यौहार से पहले 18 दिनों में रिकार्ड 10 लाख स्मार्टफोन बेचे हैं। देश में चीनी वस्तुओं के बहिष्कार के आह्वान के बावजूद कंपनी के हैंडसेट की रिकार्ड बिक्री हुई।

बीजिंग। चीन की मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली शिओमी ने भारत में इस महीने दिवाली त्यौहार से पहले 18 दिनों में रिकार्ड 10 लाख स्मार्टफोन बेचे हैं। देश में चीनी वस्तुओं के बहिष्कार के आह्वान के बावजूद कंपनी के हैंडसेट की रिकार्ड बिक्री हुई। शिओमी के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी लेई जुन ने कहा कि चीन की कंपनी का अब अगले तीन से पांच साल में दुनिया में मोबाइल हैंडसेट के मामले में तीव्र वृद्धि वाला बाजार भारत में सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी बनने का लक्ष्य है।

अखबार चाइना डेली की रिपोर्ट के मुताबिक लेई ने बुधवार को एक आंतरिक पत्र में घोषणा की कि कंपनी ने भारत में इस महीने के पहले 18 दिन में 10 लाख स्मार्टफोन बेचे। उन्होंने कहा, ‘‘शिओमी की वैश्वीकरण रणनीति में भारत अत्यंत महत्वपूर्ण बाजार है। यह चीन के बाहर हमारा सबसे बड़ा बाजार है। हाल में ही में हुआवेई टेक्नोलाजीज कंपनी लि. ने कहा है कि वह अक्तूबर से भारत में फोन की एसेंबली शुरू करेगी। उसके बाद शिओमी ने यह घोषणा की है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

All the updates here:

अन्य न्यूज़