भारतीय प्रणाली मजबूत, विदेशी निवेशकों को देती है भरोसाः Sitharaman

Sitharaman
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

सीतारमण ने राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) की चेन्नई पीठ के पुनर्निर्मित परिसर का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में कहा कि सरकार ने न्यायिक और तकनीकी- दोनों सदस्यों के साथ ऐसी पीठों के पदों को भरना शुरू किया है और हाल ही में बहुत सारी नियुक्तियों में अच्छी प्रगति चल रही है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि भारतीय प्रणाली निवेश प्रक्रियाओं में तेजी सुनिश्चित करने के मामले में बहुत मजबूत है और इसी वजह से विदेशी निवेशकों को उस पर अधिक भरोसा होता है। सीतारमण ने राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) की चेन्नई पीठ के पुनर्निर्मित परिसर का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में कहा कि सरकार ने न्यायिक और तकनीकी- दोनों सदस्यों के साथ ऐसी पीठों के पदों को भरना शुरू किया है और हाल ही में बहुत सारी नियुक्तियों में अच्छी प्रगति चल रही है।

उन्होंने कहा कि विभिन्न देशों के साथ किए गए ज्यादातर द्विपक्षीय निवेश समझौतों में यह समस्या उभरकर आई कि भारत में न्यायिक प्रक्रिया में समय लगता है और यहां पर संचालित वाणिज्यिक अदालतें भी बहुत कम हैं। उन्होंने कहा, “अब निवेशकों के मन में अधिक विश्वास आ रहा है कि भारत के पास एक बहुत मजबूत प्रणाली है और इसलिए यह निवेशकों को इस देश में आने का विश्वास दे रहा है ताकि कंपनियां अच्छी तरह से संपन्न हों और बेहतर पूंजी प्रवाह हो।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़