तेजी से बढ़ रहा 10,000 से 20,000 रुपये के स्मार्टफोन का बाजार: सैमसंग

Smartphone market for fast growing 10,000 to 20,000 rupees: Samsung
[email protected] । May 22 2018 4:08PM

उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र की दिग्गज सैमसंग इंडिया के एक आला अधिकारी ने आज कहा कि देश में 10,000 से 20,000 रुपये मूल्य वाले स्मार्टफोन का बाजार लगभग 35 प्रतिशत की तेज दर से बढ़ रहा है।

इंदौर। उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र की दिग्गज सैमसंग इंडिया के एक आला अधिकारी ने आज कहा कि देश में 10,000 से 20,000 रुपये मूल्य वाले स्मार्टफोन का बाजार लगभग 35 प्रतिशत की तेज दर से बढ़ रहा है। सैमसंग इंडिया के निदेशक (मोबाइल बिजनेस) सुमित वालिया ने यहां बताया, "फिलहाल सबसे तेज वृद्धि 10,000 से 20,000 रुपये की कीमत वाले स्मार्टफोनों की श्रेणी में दर्ज की जा रही है। फिलहाल इस मूल्य वर्ग के स्मार्टफोनों की वृद्धि दर तकरीबन 35 प्रतिशत के स्तर पर है।" 

उन्होंने कहा कि इस दायरे के स्मार्टफोनों की श्रेणी में सैमसंग इंडिया की वृद्धि दर 40 से 42 प्रतिशत के आस-पास है। इससे पहले, वालिया ने सैमसंग इंडिया के बेहतर डिस्प्ले वाले चार नये मोबाइल फोन-J6, J8 , A6 और A6+ को मध्यप्रदेश में पेश करने की औपचारिक घोषणा की. उन्होंने कहा कि सूबे के बाजार में कंपनी की भागीदारी लगभग 42 प्रतिशत है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़