सोनालिका इंटरनेशनल ने उतारा 120 एचपी का नया ट्रैक्टर

[email protected] । Aug 17 2016 4:50PM

सोनालिका इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड ने निर्यात बाजार पर ध्यान केन्द्रित करते हुये पहली बार 120-हार्सपावर का शक्तिशाली ट्रैक्टर ‘सोलिस 120’ बाजार में उतारा है।

देश में ट्रैक्टर विनिर्माण क्षेत्र की अग्रणी कंपनी सोनालिका इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड ने निर्यात बाजार पर ध्यान केन्द्रित करते हुये पहली बार 120-हार्सपावर का शक्तिशाली ट्रैक्टर ‘सोलिस 120’ बाजार में उतारा है। कंपनी के प्रबंध निदेशक दीपक मित्तल ने आज यहां इस ट्रैक्टर का अनावरण करते हुये कहा कि इससे घरेलू बाजार के साथ साथ निर्यात बाजार में उनकी मौजूदगी बढ़ेगी और कारोबार में मजबूती आयेगी। छह सिलेंडर के साथ टबरे चार्ज इंजिन वाला यह ट्रैक्टर 24 जमा 24 गीयर बॉक्स के साथ 4500 किलो की भार उठान क्षमता रखता है।

मित्तल ने कहा, ‘‘इस ट्रैक्टर के साथ हम दुनिया के उन बाजारों में अपनी पैठ बढ़ा सकेंगे जहां अभी तक हम नहीं हैं। सोलिस-120 ट्रैक्टर अफ्रीकी बाजारों की जरूरत को ध्यान में रखकर बनाया गया है। जहां वाणिज्यिक तौर पर गन्ने के बड़े बड़े खेतों में इसका बेहतर उपयोग किया जा सकेगा। सोनालिका पहली भारतीय कंपनी है जो कि इस क्षमता का ट्रैक्टर बना रही है। कंपनी 20 से लेकर 110 एचपी क्षमता के ट्रैक्टर की पूरी श्रंखला का देश में विनिर्माण करती है।’’

सोनालिका इंटरनेशनल ट्रैक्टर के अंतरराष्ट्रीय कारोबार के अध्यक्ष गौरव सक्सेना ने इस अवसर पर कहा कि नया ट्रैक्टर विशेष तौर पर निर्यात बाजार के लिये बनाया गया है। यह उन देशों पर केन्द्रित है जहां कंपनी की उपस्थिति कमजोर है। हालांकि, उन्होंने उन देशों के नाम नहीं बताये। उन्होंने कहा, ‘‘कंपनी का अफ्रीका और लेटिन अमेरिकी देशों पर फोकस है और चालू वित्त वर्ष के दौरान निर्यात बाजार में 20 से 25 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य लेकर आगे हम बढ़ रहे हैं।’’ चालू वित्त वर्ष के शुरुआती चार माह के दौरान कंपनी ने 4,000 ट्रैक्टर का निर्यात कर 24 प्रतिशत वृद्धि हासिल की है। जुलाई माह के दौरान कंपनी 1,500 ट्रैक्टर का निर्यात कर सबसे बड़ी निर्यातक रही है।

मित्तल ने कहा कि गुणवत्ता और प्रौद्योगिकी के प्रति सजग यूरोपीय देशों को ट्रैक्टर का निर्यात करने वाली सोनालिका आईटीएल एकमात्र कंपनी है। यूरोप के 24 देशों को कंपनी के ट्रैक्टर का निर्यात किया जाता है। अमेरिका, ब्रिटेन, अफ्रीका और दक्षिण एशिया सहित दुनिया के 88 देशों में कंपनी के ट्रैक्टर निर्यात किये जाते हैं। अफ्रीका, नेपाल में कंपनी नंबर एक ट्रैक्टर ब्रांड है जबकि यूरोप में शीर्ष ट्रैक्टर ब्रांड में इसकी गिनती होती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़