लगातार गिरती कीमतों के बाद, बाजार में आई गुड़ कीमतों में स्थिरता

Stability in jaggery prices
[email protected] । Jun 25 2018 6:12PM

बाजार में मामूली लिवाली और बिकवाली के कारण कीमतों में घट बढ़ के बाद राष्ट्रीय राजधानी के थोक गुड़ बाजार में आज स्थिरता का रुख दिखाई दिया और गुड़ कीमतें लगभग पूर्वस्तर पर ही बंद हुई।

नयी दिल्ली। बाजार में मामूली लिवाली और बिकवाली के कारण कीमतों में घट बढ़ के बाद राष्ट्रीय राजधानी के थोक गुड़ बाजार में आज स्थिरता का रुख दिखाई दिया और गुड़ कीमतें लगभग पूर्वस्तर पर ही बंद हुई। मुजफ्फरनगर और मुरादनगर के गुड़ बाजारों में भी कारोबार का समान रुख दिखाई दिया।

बाजार सूत्रों ने कहा कि मामूली लिवाली समर्थन के साथ बाजार में पर्याप्त स्टॉक होने के कारण मुख्यत: गुड़ कीमतें अपरिवर्तित रही। बाजार में आज बंद भाव इस प्रकार रहे (भाव रुपये प्रति क्विन्टल में)।

गुड़ चक्कू 3,300 - 3,400 रुपये, गुड़ पेड़ी 3,300 - 3,400 रुपये, गुड़ ढैय्या 3,500 - 3,600 रुपये और गुड़ शक्कर 3,500 - 3,600 रुपये।

मुजफ्फरनगर: गुड़ रस्कट 2,200 - 2,250 रुपये, गुड़ चक्कू 2,850- 3,100 रुपये, गुड़ खुरपा- नहीं और गुड़ लड्डू नहीं। 

मुरादनगर: गुड़ पेड़ी 3,000 - 3,050 रुपये और गुड़ ढैय्या उपलब्ध नहीं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़