Starbucks boycott: कॉफी चेन स्टारबक्स को बड़ा झटका, 11 अरब डॉलर का हुआ नुकसान

starbucks
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons licenses
रितिका कमठान । Dec 7 2023 11:46AM

स्टारबक्स वर्कर्स यूनाइटेड के एक ट्वीट के बाद कंपनी मुश्किल में आ गई थी और उसके उत्पादों का बहिष्कार शुरू हो गया। श्रमिक संघ उसके कई बरिस्ता का प्रतिनिधित्व करता है और उन्होंने गाजा में जारी हिंसक संघर्ष में फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता व्यक्त की है।

ह्यूस्टन। विश्व भर में राजनीतिक तनाव जारी है। इसी तनाव के बीच सिएटल स्थित स्टारबक्स कॉर्पोरेशन पर भी काफी नकारात्मक असर देखने को मिला है। स्टारबक्स को खराब बिक्री और उसके उत्पादों के बहिष्कार को लेकर बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है। लगातार इस बहिष्कार के कारण कंपनी को लगभग 11 अरब डॉलर का खामियाजा भुगतना पड़ा है। कंपनी को इतना नुकसान उठाना पड़ा है। इससे कंपनी का कुल मूल्य 9.4 प्रतिशत घटा है।

लगातार कंपनी के खिलाफ हो रहे बहिष्कार के कारण स्टारबक्स के शेयरों में भी बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। आंकड़ों के अनुसार स्टारबक्स के शेयर 8.96 प्रतिशत तक गिर गए है। शेयरों में गिरावट के कारण कंपनी को 11 अरब अमेरिकी डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा है। बता दें कि स्टारबक्स वर्कर्स यूनाइटेड के एक ट्वीट के बाद कंपनी मुश्किल में आ गई थी। इसके बाद से ही कंपनी के उत्पादों का बहिष्कार होना शुरू हो गया था। श्रमिक संघ उसके कई बरिस्ता का प्रतिनिधित्व करता है और उन्होंने गाजा में जारी हिंसक संघर्ष में फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता व्यक्त की है।

इस संबंध में एक उद्योग विश्लेषक का कहना है कि गाजा पट्टी पर इजराइल की आक्रामकता के बीच बहिष्कार भी जारी है। इसके साथ ही कंपनी को लेकर असंतोष भी फैला हुआ है। कंपनी का भविष्य भी चुनौतीपूर्ण स्थिति में पहुंचा हुआ है। शेयर बाजार में कंपनी के शेयर लगातार लाल निशान पर बने हुए है। स्टारबक्स के शेयर में लगातार 12 कारोबारी सत्रों में गिरावट आई है। आंकड़ों की मानें तो ये पहला मौका है जब वर्ष 1992 में कंपनी के सार्वजनिक होने के बाद से कभी लगातार इतने दिन कंपनी के शेयर में गिरावट का सामना करना पड़ रहा है। शेयर वर्तमान में 115 अमेरिकी डॉलर के अपने वार्षिक उच्च स्तर से नीचे करीब95.80 प्रति डॉलर पर पहुंच गया है।

कंपनी वैश्विक मुद्दों के बीच अपनी ब्रांड प्रतिष्ठा बनाए रखने की चुनौती का सामना कर रही है। विश्लेषकों के साथ हालिया बातचीत में स्टारबक्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) लक्ष्मण नरसिम्हन ने कहा था कि वह कंपनी के विविध चैनल व व्यापक आर्थिक चुनौतियों और बदलते उपभोक्ता व्यवहार के बावजूद ग्राहकों को जोड़ने की क्षमता के बारे में आशावादी बने हुए हैं। मिस्र में स्टारबक्स ने कथित तौर पर बहिष्कार से आर्थिक रूप से प्रभावित होने के बाद नवंबर के अंत में कई कर्मचारियों को निकाल दिया क्योंकि वह खर्चों में कटौती करने को मजबूर है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़