Sterlite Tech की सहायक कंपनी मेटलर्जिका ब्रिसियाना का अधिग्रहण पूरा

स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज की अनुषंगी कंपनी ने मेटलर्जिका ब्रिसियाना के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली है। कंपनी ने आज यह जानकारी दी।
नयी दिल्ली। स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज की अनुषंगी कंपनी ने मेटलर्जिका ब्रिसियाना के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली है। कंपनी ने आज यह जानकारी दी। यह सौदा नकद 4.7 करोड़ यूरो में हुआ। स्टरलाइट ने शेयर बाजार को बताया कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज एपीए ने 20 जुलाई को अधिग्रहण पूरा किया।
मेटलर्जिका ब्रिसियाना की स्थापना 1987 में हुई था और यह विभिन्न संचार उपकरणों में उपयोग होने वाले विशेष ऑप्टिकल फाइबर केबल और विशेष कॉपर केबल का निर्माण करती है। कपंनी इटली और चीन में परिचालन करती है।
अन्य न्यूज़











