शेयर बाजार ने शुरुआती बढ़त गंवाई, सेंसेक्स 118 अंक नीचे, निफ्टी 22,044 पर हुआ ओपन

share market open
प्रतिरूप फोटो
ANI

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 126.36 अंक चढ़कर 72,769.79 पर पहुंच गया। इसी तरह एनएसई निफ्टी 20.65 अंक बढ़कर 22,044 पर था। दोनों सूचकांकों ने हालांकि जल्द ही शुरुआती बढ़त खो दी और लाल निशान में चले गए

मुंबई। अमेरिकी बाजारों में कमजोरी और कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण प्रमुख शेयर सूचकांकों को सोमवार को शुरुआती कारोबार में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी तेजी के साथ खुले, लेकिन शुरुआती कारोबार में बढ़त कायम नहीं रख सके। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 126.36 अंक चढ़कर 72,769.79 पर पहुंच गया। इसी तरह एनएसई निफ्टी 20.65 अंक बढ़कर 22,044 पर था। दोनों सूचकांकों ने हालांकि जल्द ही शुरुआती बढ़त खो दी और लाल निशान में चले गए। 

खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 118.03 अंक गिरकर 72,525.40 पर और निफ्टी 56.70 अंक टूटकर 21,953.70 पर था। सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स और एचसीएल टेक्नोलॉजीज बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड, टाइटन और मारुति में गिरावट हुई। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 848.56 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.36 प्रतिशत चढ़कर 85.65 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़