Stock Market Opening: बाजार की कमजोर शुरुआत, Sensex 73,000 से नीचे आया, Nifty में भी गिरावट

share market
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Apr 16 2024 10:39AM

भारतीय शेयर बाजार में कमजोरी का दौर लगातार जारी है। स्टॉक मार्केट मंगलवार 16 अप्रैल को गिरावट के साथ खुला है। सेंसेक्स निफ्टी इस दौरान काफी अधिक कमजोरी के साथ खुले है। शेयरों में 1200 की गिरावट देखने को मिली है। वहीं निफ्टी भी लगभग 450 अंक टूट गया है।

भारतीय शेयर बाजार में कमजोरी का दौर लगातार जारी है। स्टॉक मार्केट मंगलवार 16 अप्रैल को गिरावट के साथ खुला है। सेंसेक्स निफ्टी इस दौरान काफी अधिक कमजोरी के साथ खुले है। शेयरों में 1200 की गिरावट देखने को मिली है। वहीं निफ्टी भी लगभग 450 अंक टूट गया है।

ये गिरावट सोमवार को भी थी जो मंगलवार को भी जारी रही है। गिरावट का मूल कारण पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने की आशंका और कमजोर वैश्विक रुझान बताए गए है। इसी बीच घरेलू सूचकांकों में शुरुआती कारोबार में गिरावट जारी रही। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के लगातार बिकवाल रहने और ब्रेंट कच्चे तेल की उच्च कीमतों से भी निवेशकों की भावनाएं प्रभावित हुईं। बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स 585.63 अंक गिरकर 72,814.15 अंक पर रहा।

एनएसई निफ्टी 168.65 अंक फिसलकर 22,103.85 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपिनयों में से इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों को नुकसान हुआ। टाइटन कंपनी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले और मारुति के शेयर लाभ में रहे। एशियाई बाजारों में जापान का निक्की225, हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे।

अमेरिकी बाजार सोमवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.58 प्रतिशत चढ़कर 90.62 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को शुद्ध रूप से 3,268.00 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़