नये वित्त वर्ष के पहले दिन शेयर बाजार की मजबूत शुरूआत, Sensex 363 अंक चढ़ा

share market close
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

कारोबार के दौरान, एक समय यह 603.27 अंक चढ़कर अबतक के उच्चतम स्तर 74,254.62 अंक तक चला गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 135.10 अंक यानी 0.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,462 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 203.05 अंक चढ़कर 22,529.95 के रिकॉर्ड स्तर तक चला गया था।

मुंबई। स्थानीय शेयर बाजारों में सोमवार को नये वित्त वर्ष के पहले दिन की शुरुआत मजबूत रही और बीएसई सेंसेक्स 363 अंक के लाभ में रहा। कारोबार के दौरान एक समय दोनों मानक सूचकांक सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी अबतक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गये थे। एशिया के अन्य बाजारों में मजबूत रुख तथा विदेशी पूंजी प्रवाह के साथ घरेलू बाजार में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी रही। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 363.20 अंक यानी 0.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74,014.55 अंक पर बंद हुआ। 

कारोबार के दौरान, एक समय यह 603.27 अंक चढ़कर अबतक के उच्चतम स्तर 74,254.62 अंक तक चला गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 135.10 अंक यानी 0.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,462 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 203.05 अंक चढ़कर 22,529.95 के रिकॉर्ड स्तर तक चला गया था। सेंसेक्स की कंपनियों में जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी, लार्सन एंड टुब्रो और एचडीएफसी बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रहीं। दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में टाइटन, नेस्ले, भारती एयरटेल और इंडसइंड बैंक शामिल हैं। 

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘नये वित्त वर्ष के पहले दिन घरेलू बाजार की शुरुआत अच्छी रही। इस बात के संकेत हैं कि निकट भविष्य में गति अनुकूल बनी रहेगी। इस भरोसे को वैश्विक बाजारों में तेजी से समर्थन मिला। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के जून में नीतिगत दर में कटौती की उम्मीद से वैश्विक बाजारों में तेजी रही। इसके अलावा वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में कंपनियों के बेहतर वित्तीय परिणामकी उम्मीद से भी बाजार को समर्थन मिला।’’

नायर ने कहा कि धातु शेयरों का प्रदर्शन अच्छा रहा। इसका कारण चीन में पीएमआई (परचेजिंग मैनेजर इंडेक्स) आंकड़े का बेहतर होना है। इससे संकेत मिलता है कि आर्थिक पुनरुद्धार में तेजी है। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कम्पोजिट लाभ में जबकि जापान का निक्की नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार वॉल स्ट्रीट में बृहस्पतिवार को मिला-जुला रुख रहा। 

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बृहस्पतिवार को 188.31 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 86.91 डॉलर प्रति बैरल पर रही। शेयर बाजार शुक्रवार को ‘गुड फ्राइडे’ के मौके पर बंद था। बीएसई सेंसेक्स वित्त वर्ष 2023-24 में 14,659.93 अंक यानी 24.85 प्रतिशत मजबूत हुआ जबकि निफ्टी 4,967.15 अंक यानी 28.61 प्रतिशत चढ़ा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़