Stock Market Update: उतार-चढ़ाव भरा रहा दिन, सेंसेक्स, निफ्टी सपाट स्तर पर बंद

 Stock Market Update
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

शुरुआती नतीजों के बावजूद घरेलू बाजार मंगलवार के कारोबार में सपाट बंद हुए। Sensex का सूचकांक अपने पिछले बंद से 37.08 अंक यानी 0.061 फिसदी की बढ़त के साथ 60,978.75 पर समाप्त हुआ, और Nifty 50 अपने पिछले बंद से 0.25 अंक यानी 0 फिसदी मजबूती के साथ 18,118.30 पर बंद हुआ।

मजबूत वैश्विक भावनाओं और तीसरी तिमाही के शुरुआती नतीजों के बावजूद घरेलू  बाजार मंगलवार के कारोबार में सपाट बंद हुए। Sensex का सूचकांक अपने पिछले बंद से 37.08 अंक यानी 0.061 फिसदी की बढ़त के साथ 60,978.75 पर समाप्त हुआ, और Nifty 50 अपने पिछले बंद से 0.25 अंक यानी 0 फिसदी मजबूती के साथ 18,118.30 पर बंद हुआ। सेक्टर के लिहाज से निफ्टी ऑटो इंडेक्स सबसे अच्छा सेक्टोरल परफॉर्मर रहा, क्योंकि इसमें 1.2 फीसदी की तेजी आई। निफ्टी पीएसयू बैंक और निफ्टी रियल्टी इंडेक्स, इसके विपरीत, सबसे खराब सेक्टोरल परफॉर्मर थे, क्योंकि यह 1.3 फीसदी तक गिर गया था।

NIFTY के टॉप गेनर्स 

NSE Nifty पर TATAMOTORS के शेयर 3.33 फीसदी के उछाल के साथ, MARUTI में 3.31 फीसदी, BAJAJ-AUTO में 1.67 फीसदी, BRITANNIA में 1.55 फीसदी की HCLTECH में 1.35 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ। 

NIFTY पर इन शेयरों में दिखी टूट

NSE Nifty पर AXISBANK में 2.40 फीसदी, HINDALCO में 2.05 फीसदी, DRDEDDY में 2.05 फीसदी, POWERGRID में 1.87 फीसदी और SBILIFE में 1.76 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

इसे भी पढ़ें: Maruti का तीसरी तिमाही का मुनाफा दोगुना से अधिक होकर 2,351 करोड़ रुपये पर

भारतीय रुपया में बढ़त

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में भारतीय रुपया 81.40 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 38 पैसे की बढ़त के साथ 81.71 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़