Stock Market Updates: शेयर बाजार खुला, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

Stock Market Updates
प्रतिरूप फोटो
ANI

सेंसेक्‍स में 88 अंकों से ज्‍यादा तेजी है। शुरूआतू कारोबार में Sensex 88.71 अंक चढ़कर 60,389.29 अंक पर; निफ्टी 19.40 अंक के लाभ से 17,833 अंक पर ट्रेडिंग हो रही थी।

घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्लोबल संकेत कमजोर नजर आ रहे हैं। जिसके चलते आज शेयर बाजार में निवेशक सतर्क दिख रहे हैं। आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स मजबूत हुए हैं। सेंसेक्‍स में 88 अंकों से ज्‍यादा तेजी है। शुरूआतू कारोबार में Sensex 88.71 अंक चढ़कर 60,389.29 अंक पर; निफ्टी 19.40 अंक के लाभ से 17,833 अंक पर ट्रेडिंग हो रही थी। BAJAJFINSV, BAJFINANCE, SBILIFE, BPCL, KOTAKBANK के शेयर हरें रंग में यानी बढ़त में है, वहीं HDFCLIFE, GRASIM, HINDUNILVR, APOLLOHOSP, SUNPHARMA के शेयर लाल रंग में यानी कमजोर दिखाई पड़ रहे हैं। आज के कारोबार में आटो और रियल्टी इंडेक्स निफ्टी पर हरे निशान में हैं। जबकि बैंक इंडेक्स फ्लैट है। फाइनेंशियल, आईटी, मेटल और फार्मा इंडेक्स लल निशान में हैं। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 27 अप्रैल 2023 कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।

Bajaj Finance

Q4FY23 में कंपनी का समेकित शुद्ध लाभ 30 प्रतिशत YoY बढ़कर 3,158 करोड़ रुपये हो गया। बोर्ड ने शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन FY23 के लिए अंकित मूल्य 2 रुपये प्रति शेयर 30 रुपये प्रति शेयर के लाभांश भुगतान की सिफारिश की।

Dalmia Bharat

डालमिया भारत ने कहा कि उसने कर्ज में डूबी कंपनी जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड (जेएएल) के सीमेंट कारोबार के अधिग्रहण के लिए पक्का करार किया है. डालमिया भारत की अनुषंगी इकाई डालमिया सीमेंट भारत लिमिटेड (डीसीबीएल) ने उत्तर प्रदेश में स्थित जेपी सुपर सीमेंट संयंत्र के अधिग्रहण के लिए मंगलवार को जेएएल के साथ पक्का समझौता किया. इस संयंत्र का उद्यम मूल्य 1,500 करोड़ रुपये आंका गया है।

Maruti Suzuki

Maruti Suzuki का मुनाफा 43 फीसदी बढ़कर करीब 2624 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी का कहना है कि मार्च तिमाही के दौरान पैसेंजर व्हीकल्स की जबरदस्त डिमांड देखने को मिली, जिसका फायदा हुआ है. कंपनी बोर्ड ने 10 लाख कार हर साल कैपेसिटी बढ़ाने को भी मंजूरी दे दी है. ऑपरेशन से आने वाला रेवेन्यू सालाना आधार पर 20 फीसदी बढ़कर 32,048 करोड़ रहा है. EBITDA करीब 38 फीसदी सालाना आधार पर बढ़कर 3350 करोड़ रुपये रहा है.कंपनी ने मार्च तिमाही के दौरान 514,927 यूनिट सेल किया, जो सालाना आधार पर 5.3 फीसदी ज्यादा है. वहीं बोर्ड आफ डायरेक्टर ने 90 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का एलान किया है।

Tata Power

रेटिंग एजेंसी एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने टाटा पावर की रेटिंग बढ़ा दी है. कंपनी को स्‍टेबल आउटलुक के साथ ‘बीबी प्लस’ रेटिंग दी गयी है. अबतक कंपनी को स्‍टेबल आउटलुक के साथ ‘बीबी’ रेटिंग मिली हुई थी. टाटा पावर की कुल बिजली उत्पादन क्षमता 14,076 मेगावॉट है।

इसे भी पढ़ें: Amit Shah ने पेश किया इफको का नैनो डीएपी उर्वरक

Tata Motors

रेटिंग एजेंसी एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने टाटा मोटर्स की आय में सुधार और कर्ज के बोझ को घटाने की कवायदों के चलते आउटलुक को स्‍टेबल मानते हुए कंपनी की रेटिंग में बदलाव किया है और इसे स्‍टेबल आउटलुक के साथ ‘बीबी’ कर दिया गया है. इससे पहले टाटा मोटर्स को एजेंसी ने ‘बीबी-’ की रेटिंग दी थी.एसएंडपी रेटिंग्स के मुताबिक ‘बीबी’ रेटिंग निकट भविष्य में कम अस्थिरता को दर्शाती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़