IMF प्रमुख के प्रोत्साहन का दिखा असर, सेंसेक्स 32 और निफ्टी 10 हजार के पार

Stock market updates nifty got fresh hing sensex up 200 points today

भारतीय अर्थव्यवस्था के बारे में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रमुख क्रिस्टीन लैगार्ड की प्रोत्साहन भरी टिप्पणी और वृहद आर्थिक आंकड़ों के सकारात्मक रहने के चलते सेंसेक्स 200 अंक चढ़कर बंद हुआ।

मुंबई। भारतीय अर्थव्यवस्था के बारे में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रमुख क्रिस्टीन लैगार्ड की प्रोत्साहन भरी टिप्पणी और वृहद आर्थिक आंकड़ों के सकारात्मक रहने के चलते सेंसेक्स 200 अंक चढ़कर बंद हुआ। बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 200.95 अंक सुधरकर 32,633.64 की नयी ऊंचाई पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के समय यह 32,687.32 अंक के उच्च स्तर पर पहुंच गया था। इससे पहले यह एक अगस्त को 32,575.17 अंक और दो अगस्त को 32,686.48 अंक के उच्च स्तर को छू चुका है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी आज 63.40 अंक यानी 0.62% चढ़कर 10,230.85 अंक के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, यह अपने पूर्व के 10,242.95 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर को पार नहीं कर पाया। इससे पहले यह 13 अक्तूबर को 10,167.45 अंक के उच्च स्तर पर पहुंच गया था। ब्रोकरों के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज के दूसरी तिमाही के उत्साहजनक परिणाम और दिवाली से पहले कारोबार में तेजी के चलते शेयर बाजार में लिवाली का रुख दिखायी दिया।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि दूसरी तिमाही के परिणामों को लेकर आशावान धारणा और सकारात्मक वैश्विक संकेतों के चलते बाजार में तेजी का रुख देखा गया है। इसके अलावा दिन में कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 64.68 पर पहुंच जाने से भी बाजार को समर्थन मिला। उल्लेखनीय है कि आईएमएफ की प्रमुख क्रिस्टीन ने शनिवार को कहा था कि मध्यम अवधि में देखा जाए तो भारतीय अर्थव्यवस्था एक मजबूत रास्ते पर है। इसकी वजह से भी लिवाली को समर्थन मिला।

सितंबर में थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के 2.60% तक गिर जाने और घरेलू सांस्थानिक निवेशकों की खरीद से शेयर बाजार में तेजी देखी गई। अगस्त में यह 3.24% थी। साथ देश का निर्यात भी 25% तक बढ़ने से शेयर बाजार को समर्थन मिला है। सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में भारती एयरटेल प्रमुख तौर पर लाभ में रही। इसका शेयर 4.96% चढ़ गया। इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर 3.08%, टाटा मोटर्स का 2.85%, हिंदुस्तान यूनीलीवर का 2.63%, सन फार्मा का 2.52%, सिप्ला का 2.42%, डॉक्टर रेड्डी का 1.93%, बजाज ऑटो का 1.80%, टीसीएस का 1.11%, ओएनजीसी का 1.06%, आईसीआईसीआई बैंक का 0.98%, ल्यूपिन का 0.79%, इंफोसिस का 0.79% और कोल इंडिया का 0.76% लाभ में रहा।

हालांकि एक्सिस बैंक का शेयर 1.65%, विप्रो का 0.62%, मारुति का 0.31%, एनटीपीसी का 0.28% और अडाणी पोर्ट का 0.26% गिर गया। क्षेत्रवार सबसे अधिक लाभ में दूरसंचार क्षेत्र रहा जो 4.23% बढ़ा, इसके बाद धातु क्षेत्र में 2.02%, स्वास्थ्य क्षेत्र में 1.24%, तकनीकी क्षेत्र में 1.23%, ऑटो क्षेत्र में 1.19%, रीयल्टी में 1.07%, टिकाऊ उपभोक्ता सामान क्षेत्र में 0.77%, एफएमसीजी क्षेत्र में 0.60%, सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में 0.57%, तेल एवं गैस क्षेत्र में 0.43%, पूंजीगत सामान क्षेत्र में 0.28% और सार्वजनिक उपक्रम क्षेत्र में 0.16% की वृद्धि देखी गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़