पाकिस्तान के साथ तनाव बढ़ने से सेंसेक्स 240 अंक टूटा

मुंबई। पाकिस्तान स्थित आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना के हमला करने से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई और मंगलवार को सेंसेक्स 240 अंक टूट गया। वैश्विक बाजारों के नरम संकेतों तथा वित्तीय और रीयल्टी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली के दबाव से भी घरेलू शेयर बाजारों पर दबाव रहा।
Market lurched lower sharply in the early trade, but pared some losses in the afternoon session. https://t.co/GAVooy3jSX
— ETMarkets (@ETMarkets) February 26, 2019
कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय करीब 500 अंक टूट गया था। हालांकि बाद में सेंसेक्स ने कुछ नुकसान की भरपाई की और अंतत 239.67 अंक यानी 0.66 प्रतिशत गिरकर 35,973.71 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह एक समय 35,714.16 अंक के निचले स्तर पर आ गया था। सोमवार को सेंसेक्स 342 अंक मजबूत हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 44.80 अंक यानी 0.41 प्रतिशत गिरकर 10,835.30 अंक पर बंद हुआ।
इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार में नौकरी की बहार! पिछले 16 महीनों में दो करोड़ लोगों को नौकरी मिली
बैंक, रीयल्टी और सार्वजनिक कंपनियों के शेयर सर्वाधिक नुकसान में रहे। ब्रोकरों ने कहा कि घरेलू संस्थागत निवेशकों की नयी बिकवाली से भी बाजार की धारणा प्रभावित हुई। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,764.40 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की। हालांकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक 2,134.35 करोड़ रुपये के शेयरों के शुद्ध लिवाल रहे।
अन्य न्यूज़