बजट पेश होने से पहले शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स शुरुआत में 100 अंक ऊपर

stock-markets-rally-ahead-of-budget-sensex-initially-up-100-points
[email protected] । Feb 1 2019 12:57PM

आज लाभ के साथ खुले प्रमुख शेयरों में हीरो मोटोकार्प, एचसीएल, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस , एचडीएफसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सेन-टुब्रो, आईटीसी और मारुति शमिल थे।

मुंबई। स्थानीय शेयर बाजारों में शुक्रवार को आम बजट के दिन कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ हुई। बंबई शेयर बाजार का 30 प्रमुख शेयरों वाला सेंसेक्स बृहस्पतिवार की तुलना में 119.01 अंक यानी 0.33 प्रतिशत चढ़ कर 36,375.70 पर चल रहा था। 

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का 50-शेयरों वाला निफ्टी भी शुरू में 34.15 अंक यानी 0.32 प्रतिशत तेजी के साथ 10,865.10 अंक पर था। बृहस्पतिवार को सेंसेक्स 665.44 अंक यानी 1.87 प्रतिशत की जोरदार उछाल के साथ 36,256.69 अंक और निफ्टी 179.15 अंक यानी 1.68 प्रतिशत सुधर कर 10,830.95 अंक पर बंद हुआ था। 

यह भी पढ़ें: सीताराम येचुरी ने कहा, विपक्ष की एकजुटता से भाजपा में खलबली

आज लाभ के साथ खुले प्रमुख शेयरों में हीरो मोटोकार्प, एचसीएल, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस , एचडीएफसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सेन-टुब्रो, आईटीसी और मारुति शमिल थे। इनमें कुछ में अधिकतम 2.91 प्रतिशत तक की उछाल देखी गयी। वित्त मंत्री पीयूष गोयल 2019-20 का आम बजट दिन में 11 बजे लोक सभा में पेश करने वाले हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़