लॉकडाउन के चलते शेयर ब्रोकरों को कार्यालय पहुंचने में हुई दिक्कत

share broker

कोरोना वायरस महामारी पर रोक लगाने के बीच लॉकडाउन के चलते शेयर ब्रोकरों को कार्यालय पहुंचने में दिक्कत जारी है।शेयर ब्रोकर संघ एन्मी और भारतीय जिंस बाजार भागीदार संघ (सीपीएआई) ने बुधवार को कहा कि ब्रोकरों को अभी भी अपने संबंधित कार्यालयों तक आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

नयी दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए किए गए देशव्यापी लॉकडाउन के चलते पूंजी बाजार में शेयर ब्रोकरों और संबंधित कर्मचारियों को अपने कार्यस्थलों तक आने-जाने में लगातार कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। ऐसा सेबी की मंगलवार शाम आई उस अधिसूचना के बावूजद हुआ, जिसमें कहा गया था कि शेयर बाजार और अन्य पूंजी, ऋण बाजार से संबंधित संस्थाओं को इस बंद से छूट दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस का असर: Flipkart ने अस्थायी रूप से कामकाज बंद किया

शेयर ब्रोकर संघ एन्मी और भारतीय जिंस बाजार भागीदार संघ (सीपीएआई) ने बुधवार को कहा कि ब्रोकरों को अभी भी अपने संबंधित कार्यालयों तक आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि पुलिस उन्हें आवाजाही की इजाजत नहीं दे रही। एन्मी ने यह भी कहा है कि उसे ब्रोकिंग सेवाओं को निलंबित करने के अनुरोध भी मिल रहे हैं और यह मामला सेबी के सामने उठाया जाएगा। सीपीएआई ने भी विनियामक से कारोबारी घंटों को कम करने के लिए कहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़