थोक चीनी बाजार में चीनी की कीमतों में स्थिरता

Sugar prices stabilize
[email protected] । Jun 26 2018 6:03PM

छिटपुट लिवाली और बिकवाली गतिविधियों के बीच एक सीमित दायरे में घट बढ़ के बाद राष्ट्रीय राजधानी के थोक चीनी बाजार में आज चीनी कीमतें स्थिरता का रुख लिए बंद हुई और कीमतें लगभग पूर्वस्तर पर ही बंद हुई।

नयी दिल्ली । छिटपुट लिवाली और बिकवाली गतिविधियों के बीच एक सीमित दायरे में घट बढ़ के बाद राष्ट्रीय राजधानी के थोक चीनी बाजार में आज चीनी कीमतें स्थिरता का रुख लिए बंद हुई और कीमतें लगभग पूर्वस्तर पर ही बंद हुई। बाजार सूत्रों ने कहा कि कल चीनी कीमतों में 100 रुपये प्रति क्विन्टल की गिरावट के बाद स्टॉकिस्टों और थोक उपभोक्ताओं की निचले स्तर पर लिवाली के कारण चीनी कीमतों की स्थिरता को मदद मिली।

आज के बंद भाव इस प्रकार रहे (भाव रुपये प्रति क्विंटल में)।

चीनी खुदरा मूल्य: 35 - 40 रुपये प्रति किलोग्राम।

चीनी तैयार: एम.30 - 3,350 - 3,450 रुपये, एस-30 3,340 - 3,440 रुपये।

चीनी मिल डिलीवरी: एम.30 - 3,100 - 3,360 रुपये, एस.30 - 3,090 - 3,350 रुपये।

चीनी मिलगेट (शुल्क सहित) मवाना 3,150 रुपये, किन्नौनी 3,360 रुपये, अस्मोली 3,340 रुपये, दोराला 3,145 रुपये, बुढ़ाना 3,150 रुपये, थानाभवन 3,145 रुपये, धनोरा 3,340 रुपये, सिम्भावली 3,350 रुपये, खतौली 3,345 रुपये, धामपुर 3,110 रुपये, सकोटी नहीं, मोदीनगर नहीं, शामली नहीं, मलकपुर 3,140 रुपये, रामाला उपलब्ध नहीं, अनूपशहर -उपलब्ध नहीं, बागपत- उपलब्ध नहीं, मोरना -उपलब्ध नहीं, चांदपुर- उपलब्ध नहीं, नजीबाबाद- उपलब्ध नहीं और ननोटा- उपलब्ध नहीं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़