सुरेश प्रभु ने कोरोना वायरस के खिलाफ अभियान में दिया एक महीने का वेतन

suresh

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट में बताया, ‘‘हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न अप्रत्याशित परिस्थिति में समाज के हर वर्ग से सहयोग की अपील की है।प्रभु राज्यसभा के सदस्य हैं। उन्होंने सांसद के स्थानीय क्षेत्र विकास कोष से भी एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की है।

नयी दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने कोरोना वायरस के खिलाफ चल रहे अभियान में मदद के लिये प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में एक महीने का वेतन जमा करने की शनिवार को घोषणा की। उन्होंने एक ट्वीट में बताया, ‘‘हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न अप्रत्याशित परिस्थिति में समाज के हर वर्ग से सहयोग की अपील की है।

इसे भी पढ़ें: मंदी की आशंका में सेंसेक्स ने गवांई शुरुआती बढ़त, 131 अंक गिरकर हुआ बंद

ऐसे में यह हमारी जिम्मेदारी हो जाती है कि जो संभव है, वह करें। मैं इस युद्ध में लड़ रहे सभी लोगों के लिये प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में एक महीने का वेतन जमा करता हूं।’’ प्रभु राज्यसभा के सदस्य हैं। उन्होंने सांसद के स्थानीय क्षेत्र विकास कोष से भी एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़