सिंडिकेट बैंक की 7,840 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

Syndicate Bank to raise equity capital of Rs 7,840 cr
सिंडिकेट बैंक सरकार को तरजीही शेयर आवंटित करने समेत विभिन्न माध्यमों से शेयर जारी कर 7,840 करोड़ रुपये तक जुटाएगा। बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि गुरुवार को हुई वार्षिक आम बैठक में पूंजी जुटाने का प्रस्ताव रखा गया।

नयी दिल्ली। सिंडिकेट बैंक सरकार को तरजीही शेयर आवंटित करने समेत विभिन्न माध्यमों से शेयर जारी कर 7,840 करोड़ रुपये तक जुटाएगा। बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि गुरुवार को हुई वार्षिक आम बैठक में पूंजी जुटाने का प्रस्ताव रखा गया।

बैंक ने कहा कि विशेष प्रस्ताव के तहत वह विभिन्न माध्यमों से इक्विटी शेयर सृजित कर पांच हजार करोड़ रुपये जुटाएगा। इसके अलावा वह तरजीही आधार पर 37,59,76,691 शेयर सरकार को आवंटित कर 2,839 करोड़ रुपये जुटाएगा।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़