सिनोलॉजी का 2023 में भारत में राजस्व में 300 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य

Synology
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

सिनोलॉजी के एशिया-प्रशांत के क्षेत्रीय बिक्री प्रमुख माइकल चांग ने मंगलवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘भारत हमारे लिये प्रमुख बाजार है। हम अगले साल यहां नये उत्पाद पेश करने के साथ राजस्व में 300 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं।’

आंकड़ा संरक्षण और उसके प्रबंधन से जुड़ी प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी सिनोलॉजी ने भारत में अगले साल राजस्व में सालाना आधार पर 300 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य रखा है। ताइवान की इस कंपनी का वैश्विक स्तर पर राजस्व 2021 में 60 करोड़ डॉलर रहा जो 2020 के मुकाबले 100 प्रतिशत अधिक है। सिनोलॉजी के एशिया-प्रशांत के क्षेत्रीय बिक्री प्रमुख माइकल चांग ने मंगलवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘भारत हमारे लिये प्रमुख बाजार है। हम अगले साल यहां नये उत्पाद पेश करने के साथ राजस्व में 300 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं।’’

हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि कुल वैश्विक राजस्व में भारत की हिस्सेदारी कितनी है। चांग ने केवल इतना कहा कि कंपनी का भारत में 70-80 प्रतिशत राजस्व छोटे और मझोले व्यवसाय से आता है, जबकि 20 प्रतिशत उद्यम क्षेत्र से आता है। उन्होंने कहा, ‘‘हम छोटे शहरों में भी अपनी उपस्थिति का विस्तार करने के साथ-साथ उद्यम खंड में गहरी पैठ बनाना चाहते हैं।’’ चांग ने कहा, ‘सूचना प्रौद्योगिकी चुनौतियों के बेहतर समाधान की आवश्यकता कम लागत में अत्याधुनिक आंकड़ा भंडारण और प्रबंधन समाधानों की मांग को बढ़ावा दे रही है। हम बाजार की मांग को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कंपनी के उत्पादों में एनएएस (नेटवर्क से जुड़ी आंकड़ों की भंडारण व्यवस्था), निगरानी कैमरे, क्लाउड समाधान आदि शामिल हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़