टाटा कैमिकल्स ने यारा फर्टिलाइजर्स को यूरिया कारोबार बेचा

[email protected] । Aug 10 2016 4:54PM

टाटा कैमिकल्स ने अपना यूरिया कारोबार नार्वे के यारा समूह की भारतीय इकाई यारा फर्टिलाइजर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को 2,670 करोड़ रुपए में बेचने की आज घोषणा की।

टाटा कैमिकल्स ने अपना यूरिया कारोबार नार्वे के यारा समूह की भारतीय इकाई यारा फर्टिलाइजर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को 2,670 करोड़ रुपए में बेचने की आज घोषणा की। टाटा कैमिकल्स ने एक बयान में कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल ने आज अपनी बैठक में इस बारे में एक प्रस्ताव को मंजूरी दी। बयान में कहा गया है कि निदेशक मंडल ने बबराला (उत्तर प्रदेश) में स्थित कंपनी के संयंत्र में विनिर्मित किए जाने वाले यूरिया और ग्राहकों की जरूरत के अनुसार तैयार किए जाने वाले अन्य उर्वरकों की बिक्री और वितरण के कारोबार को सम्मिलित रूप से बिक्री के आधार पर यारा फर्टिलाइजर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को हस्तांतरण करने के बारे में निदेशकों की समिति के साथ साथ आडिट समिति के सुझावों का मान लिया है।

इस सौदे को अभी नियामकीय तथा अन्य मंजूरियां मिलनी बाकी हैं। इसके अलावा इस सौदे के लिए उच्च न्यायालय- राष्ट्रीय कंपनी कानून ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) से अनुमति आवश्यक है। बयान में कहा गया है कि इस सौदे के तहत कंपनी का यूरिया कारोबार, उसकी परिसंपत्ति, देनदारी, अनुबंध, विलेख आदि यारा इंडिया को हस्तांतरित किए जाएंगे।’’ यह सौदा 2,670 करोड़ रुपए में हुआ है। सहमति के अनुसार जिसको पूरा करते समय इस राशि में कुछ समायोजना भी किया जा सकता है। टाटा कैमिकल्स ने कहा, ‘‘टाटा कैमिकल्स द्वारा यूरिया कारोबार के विनिवेश से कंपनी का मूल्य बढ़ेगा और इसकी बैलेंस-शीट मजबूत होगी तथा इसकी वृद्धि की संभावना बेहतर करने में मदद मिलेगी।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़