Tata Consumer का दिसंबर तिमाही का मुनाफा 25.6 प्रतिशत बढ़कर 364 करोड़ रुपये पर

Tata Consumer
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 290.07 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। टीसीपीएल को पहले टाटा ग्लोबल बेवरेजेज लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। टीसीपीएल की आलोच्य तिमाही में परिचालन आय 8.29 प्रतिशत बढ़कर 3,474.55 करोड़ रुपये हो गई।

टाटा समूह की इकाई टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (टीसीपीएल) का चालू वित्त वर्ष (2022-23) की दिसंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 25.63 प्रतिशत बढ़कर 364.43 करोड़ रुपये रहा। टीसीपीएल ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 290.07 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। टीसीपीएल को पहले टाटा ग्लोबल बेवरेजेज लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। टीसीपीएल की आलोच्य तिमाही में परिचालन आय 8.29 प्रतिशत बढ़कर 3,474.55 करोड़ रुपये हो गई।

पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 3,208.38 करोड़ रुपये रही थी। इस दौरान उसका कुल खर्च भी 10.13 प्रतिशत बढ़कर 3,119.73 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में यह 2,832.68 करोड़ रुपये रहा था। टीसीपीएल ने अपने वित्तीय विवरण में कहा, ‘‘कंपनी का बीती दिसंबर तिमाही में कर पूर्व लाभ 482 करोड़ रुपये रहा। यह पिछले वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है। घरेलू कारोबार में मजबूत वृद्धि से कंपनी को यह लाभ हुआ है।’’ टीसीपीएल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुनील डिसूजा ने कहा, ‘‘दिसंबर तिमाही में हमने बेहद चुनौतीपूर्ण व्यापक आर्थिक माहौल में राजस्व वृद्धि और मार्जिन को संतुलित करते हुए मजबूत प्रदर्शन किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़