टाटा मोटर्स ने देश की पहली बायो मीथेन बस बनाई

Tata Motors develops Indias first Bio Methane Bus
[email protected] । Jul 17 2017 4:58PM

टाटा मोटर्स ने आज देश की पहली बायो सीएनजी (बायो मीथेन) बस उतारी है। कंपनी ने कहा है कि बायो मीथेन इंजन (5.7 एसजीआई और 3.8 एसजीआई) हल्की और मध्यम बसों में उपलब्ध होगा।

मुंबई। वाहन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टाटा मोटर्स ने आज देश की पहली बायो सीएनजी (बायो मीथेन) बस उतारी है। कंपनी ने कहा है कि बायो मीथेन इंजन (5.7 एसजीआई और 3.8 एसजीआई) हल्की और मध्यम बसों में उपलब्ध होगा। कंपनी ने तीन मॉडल प्रदर्शित किए हैं। इनमें प्रमुख मॉडल टाटा एलपीओ 1613 शामिल है जो 5.7 एसजीआई बीएस-चार आईओबीडी-दो अनुपालन वाली बस होगी।

टाटा एलपीओ 1613 पुणे नगर परिवहन निगम में पहले से परिचालन में है। इसे कार्यक्रम में बायो मीथेन ईंधन के साथ प्रदर्शित किया गया। कंपनी ने हालांकि बायो सीएनजी बस के मूल्य का खुलासा नहीं किया है। इन बसों को पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा आयोजित ऊर्जा उत्सव में प्रदर्शित किया गया। टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहन कारोबार के प्रमुख गिरीश वाघ ने कहा कि बायो सीएनजी का इस्तेमाल स्मार्ट शहरों में सकारात्मक तरीके से योगदान करेगा और उन्हें साफ सुथरा रखने में मदद करेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़