टाटा मोटर ने फिलिपींस के बाजार में उतारे कई वाणिजिक वाहन

Tata Motors expands commercial vehicle range in Philippines
[email protected] । Jul 26 2017 4:25PM

भारत की प्रमुख वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स ने फिलिपींस के बाजार में अपने कुछ और वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री शुरू करने की आज घोषणा की।

भारत की प्रमुख वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स ने फिलिपींस के बाजार में अपने कुछ और वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री शुरू करने की आज घोषणा की। कंपनी ने दक्षिण पूर्व एशियाई क्षेत्र में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लक्ष्य के साथ यह कदम उठाया है। कंपनी ने बयान में कहा कि उसने फिलिपीनांस ताज आटोग्रुप के साथा वाहनों के वितरण कारोबार का अनुबंध किया है।

फिलिपीनांस ताज आटोग्रुप वहां वाहन वितरण कारोबार करता है। टाटा मोटर्स वहां अपने जो वाहन उतारे हैं उनमें टाटा प्राइम रेंज के ट्रैक्टर ट्रेलर, टिप्पर, हल्के, मध्यम और भारी क्षमता के एलपीजी चालित ट्रक, एसफसी 407 और एस तथा सुपर-एस श्रृंखला के ट्रक शामिल हैं। टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहनों के अंतरराष्ट्रीय कारोबार के प्रमुख रुद्ररूप मैत्रा ने कहा कि उनकी कंपनी के फिलिपींस दक्षिण एशिया क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण बाजार है और 'इस बाजार में उतरकर हमें खुशी है।’ कंपनी उस क्षेत्र में मलेशिया, वियतनाम, इंडोनेशिया और थाइलैंड आदि देशों में भी कारोबार कर रही है। वियतनाम, थाइलैंड और मलेशिया में कंपनी की विनिर्माण इकाइयां भी हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़