टाटा मोटर्स ने महत्वाकांक्षी स्पोटर्स कार परियोजना ‘रेसमो'' छोड़ी

Tata Motors leaves the ambitious sports car project ''RaceMo''
[email protected] । May 26 2018 9:13AM

टाटा मोटर्स ने अपनी महत्वाकांक्षी स्पोटर्स कार परियोजना ‘ रेसमो ’ छोड़ दी है। उल्लेखनीय है कि इस घरेलू कंपनी ने पिछले साल जिनेवा अंतराष्ट्रीय वाहन मेले में यह कार की अवधारणा पेश की थी।

नयी दिल्ली। टाटा मोटर्स ने अपनी महत्वाकांक्षी स्पोटर्स कार परियोजना ‘ रेसमो ’ छोड़ दी है। उल्लेखनीय है कि इस घरेलू कंपनी ने पिछले साल जिनेवा अंतराष्ट्रीय वाहन मेले में यह कार की अवधारणा पेश की थी। टाटा मोटर्स के मुख्य वित्तीय अधिकारी पी बी बालाजी ने विश्लेषकों को बताया कि कंपनी ने उत्पाद विकास पर अपनी पूंजीकरण नीति की समीक्षा के बाद जिन परियोजना को छोड़ने का फैसला किया है उनमें ‘रेसमो’ शामिल है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोई अच्छा क्रेता रेसमो परियोजना में पैसे लगाने को तैयार होता है तो कंपनी मिलकर काम करने की सोच सकती है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़