टाटा मोटर्स की एनसीडी के जरिये 300 करोड़ जुटाने की योजना
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 23, 2016 4:36PM
टाटा मोटर्स ने आज कहा कि विस्तार योजना को पूरा करने के लिये उसकी गैर-परिवर्तनीय बांड के जरिये 300 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।
टाटा मोटर्स ने आज कहा कि विस्तार योजना को पूरा करने के लिये उसकी गैर-परिवर्तनीय बांड के जरिये 300 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। निजी नियोजन आधार पर एक या अधिक किस्तों में गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) के जरिये कोष जुटाना कंपनी की 4,400 करोड़ रुपये जुटाने की योजना का हिस्सा है।
टाटा मोटर्स ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी एनसीडी के जरिये 300 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना है और इस संदर्भ में वरिष्ट कार्यकारियों तथा निदेशकों की गठित समिति की 27 मई को बैठक होने जा रही है। कंपनी ने अपनी विस्तार योजना के वित्त पोषण के लिये पिछले वर्ष मई में एनसीडी के जरिये 4,400 करोड़ रुपये जुटाने का प्रस्ताव किया था।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़