टाटा मोटर्स ने यात्री वाहनों के दाम 12,000 तक बढ़ाये

[email protected] । Oct 19 2016 2:34PM

घरेलू वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने यात्री वाहनों के दाम 12,000 रुपये तक बढ़ा दिए हैं। यह बढ़ोतरी कच्चे माल की लागत में वृद्धि से निपटने के लिये की गयी है।

हैदराबाद। घरेलू वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने यात्री वाहनों के दाम 12,000 रुपये तक बढ़ा दिए हैं। यह बढ़ोतरी कच्चे माल की लागत में वृद्धि से निपटने के लिये की गयी है। टाटा मोटर्स की यात्री वाहन व्यापार इकाई के अध्यक्ष मयंक पारीक ने कहा, ‘‘हमने कच्चे माल की लागत में वृद्धि के मद्देनजर यात्री वाहनों के दाम एक प्रतिशत बढ़ाए हैं। यह वृद्धि 5,000 रुपये से 12,000 रुपये के बीच है।’’

उन्होंने कहा कि इस्पात और जस्ता जैसे कच्चे माल की कीमत बढ़ी है जिसके कारण कंपनी को यह कदम उठाना पड़ा है। टाटा मोटर्स छोटी कार नैनो से लेकर हाल में पेश हैचबैक टिआगो और क्रासओवर वाहन ‘एरिया’ बेचती है। इनकी कीमतें 2.15 लाख रुपये से लेकर 16.3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक है।

इससे पहले, महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने कुछ यात्री एवं छोटे वाणिज्यिक वाहनों के दाम इस महीने से एक प्रतिशत तक बढ़ाये। हुंदै मोटर इंडिया ने अगस्त में विभिन्न माडलों के दाम 20,000 रुपये तक की वृद्धि की थी। मारुति सुजुकी इंडिया ने भी अपने विभिन्न मॉडलों के दाम 20,000 रुपये तक बढ़ाये।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़