टाटा मोटर्स जल्द लेकर आ रहा है 7-सीटर SUV Gravitas, जानिए इसके नए फीचर्स

tata-motors-to-launch-7-seater-suv-gravitas
[email protected] । Nov 27 2019 11:43AM

कंपनी अगले साल 2020 में इसे भारतीय बाजार में उतारने को काफी उत्सुक है। हमें उम्मीद है कि यह उत्पाद ग्राहकों के बीच पसंद किया जाएगा। इससे पहले कंपनी अपनी हैरियर एसयूवी को डी8 मंच पर विकसित कर चुकी है।

नयी दिल्ली। टाटा मोटर्स ने अपनी आने वाली प्रमुख एसयूवी का नाम ’ग्रेविटास’ रखा है। कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि कंपनी का यह दूसरा ऐसा वाहन है जो ओमेगा ढांचे (ऑप्टिमल मॉड्यूलर एफिशिएंट ग्लोबल एडवांस) पर विकसित किया गया है। ओमेगा ढांचे के लिए कंपनी ने लैंड रोवर के डी8 प्लेटफॉर्म को आधार बनाया है।

इसे भी पढ़ें: ICICI बैंक की पूर्व चीफ चंदा कोचर पर बनी बायोपिक पर अदालत ने लगाई रोक

कंपनी ने कहा कि आने वाले समय में प्रदर्शन के मामले में ग्रेविटास एक अंतरराष्ट्रीय मानक तय करेगी। टाटा मोटर्स के अध्यक्ष (यात्री वाहन कारोबार इकाई) मयंक पारीक ने कहा कि ग्रेविटास विलासिता और मजबूत प्रदर्शन का संयोजन होगी। कंपनी अगले साल 2020 में इसे भारतीय बाजार में उतारने को काफी उत्सुक है। हमें उम्मीद है कि यह उत्पाद ग्राहकों के बीच पसंद किया जाएगा। इससे पहले कंपनी अपनी हैरियर एसयूवी को डी8 मंच पर विकसित कर चुकी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़