टाटा स्टील ने भूषण एनर्जी का अधिग्रहण पूरा किया, हिस्सेदारी 99.99% हुई

tata-steel-completed-the-acquisition-of-bhushan-energy-the-stake-was-99-99

राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने करीब 800 करोड़ रुपये में भूषण एनर्जी के अधिग्रहण की टाटा स्टील की समाधान योजना को मंजूरी दे दी। इसके बाद अधिग्रहण की घोषणा हुई है।

नयी दिल्ली। टाटा स्टील ने शनिवार को ऐलान किया कि उसने कर्ज में डूबी भूषण एनर्जी लिमिटेड का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने करीब 800 करोड़ रुपये में भूषण एनर्जी के अधिग्रहण की टाटा स्टील की समाधान योजना को मंजूरी दे दी। इसके बाद अधिग्रहण की घोषणा हुई है।

इसे भी पढ़ें: टाटा स्पंज का पंजीकृत कार्यालय आएगा कोलकाता, कंपनी के नाम में भी होगा बदलाव

टाटा स्टील ने बीएसई को जानकारी दी है कि हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि दिवाला एवं ऋण शोधन अक्षमता संहिता, 2016 के तहत कॉरपोरेट दिवाला एवं शोधन अक्षमता प्रक्रिया के तहत मंजूर समाधान योजना के तहत टाटा स्टील बीएसएल लिमिटेड ने भूषण एनर्जी लिमिटेड का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। इस अधिग्रहण के बाद भूषण एनर्जी लिमिटेड में टाटा स्टील की हिस्सेदारी 99.99 प्रतिशत की हो गयी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़