Tata Technologies के शेयर निर्गम मूल्य से 140 प्रतिशत के उछाल के साथ सूचीबद्ध

Tata Technologies
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को निर्गम के अंतिम दिन गत शुक्रवार को 69.43 गुना अभिदान मिला था। गत बुधवार को टाटा टेक्नोलॉजीज का निर्गम खुलने के चंद मिनटों में ही इसे पूरा अभिदान मिल गया था।

टाटा समूह की इंजीनियरिंग कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर 500 रुपये के निर्गम मूल्य से 140 प्रतिशत उछाल के साथ बृहस्पतिवार को सूचीबद्ध हुए। बीएसई पर शेयर निर्गम मूल्य से 139.99 प्रतिशत के उछाल के साथ 1,199.95 रुपये पर सूचीबद्ध हुए।

वहीं एनएसई पर 140 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,200 रुपये पर इन्होंने शुरुआत की और बाद में इनकी कीमत 1400 रुपये हो गई। कंपनी का शुरुआती कारोबार में बाजार मूल्यांकन 52,939.74 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को निर्गम के अंतिम दिन गत शुक्रवार को 69.43 गुना अभिदान मिला था। गत बुधवार को टाटा टेक्नोलॉजीज का निर्गम खुलने के चंद मिनटों में ही इसे पूरा अभिदान मिल गया था।

इसके लिए 475-500 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया था। यह करीब दो दशकों में आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने वाली टाटा समूह की पहली कंपनी थी। इससे पहले टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज 2004 में आईपीओ लाई थी, जो समूह की किसी कंपनी का आखिरी आईपीओ था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़