तेलंगाना को चिकित्सा क्षेत्र में मिला 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश

telangana-attracts-over-rs-10000-crore-in-life
[email protected] । Aug 13 2018 2:52PM

तेलंगाना ने पिछले चार साल में चिकित्सा क्षेत्र में 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश आकर्षित किया है। राज्य सरकार ने आज यह दावा किया।

 हैदराबाद। तेलंगाना ने पिछले चार साल में चिकित्सा क्षेत्र में 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश आकर्षित किया है। राज्य सरकार ने आज यह दावा किया। सरकार ने कहा कि इसमें शोध एवं विकास में किया गया तीन हजार करोड़ रुपये का निवेश शामिल है।

सरकार ने कहा कि उसका लक्ष्य भविष्य में इस उद्योग को 100 अरब डॉलर का बनाना है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि 2015 में तेलंगाना औद्योगिक नीति पेश करने के बाद शोध एवं विकास में 100 से अधिक को मिलाकर कुल 700 निवेश प्रस्ताव राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत किये गये हैं। इनमें से 80 प्रतिशत क्रियान्वयन की अवस्था में हैं।

राज्य के आईटी एवं उद्योग मंत्री केटी रामाराव ने कहा, ‘‘पिछले चार साल में जीवन विज्ञान का क्षेत्र निवेश के लिए चुंबक रहा है और इसने शोध एवं विकास में तीन हजार करोड़ रुपये समेत कुल 10,222 करोड़ रुपये के निवेश आकर्षित किये। हमें खुशी है कि हमारी नीतियां फल दे रही हैं।’’ उन्हने कहा, ‘‘हम बड़ा सपना देख रहे हैं। हम क्षेत्र का आकार दुगुना कर इसे 100 अरब डालर तक पहुंचाना चाहते हैं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़