Telecom Department ने Spectrum नीलामी आवेदन की समयसीमा नौ दिन बढ़ाकर छह मई की

Telecom Department
प्रतिरूप फोटो
official X account

दूरसंचार विभाग ने स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 14 दिन बढ़ाकर छह मई कर दी है। आवेदन वापस लेने की अंतिम तारीख भी नौ दिन बढ़ाकर 17 मई कर दी गई है। आमंत्रण आवेदन में कहा गया है, ‘‘आवेदन हार्ड कॉपी में छह मई, 2024 को कार्यालय समय के दौरान जमा किया जाना चाहिए।’’

नयी दिल्ली । दूरसंचार विभाग ने सोमवार को स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 14 दिन बढ़ाकर छह मई कर दी। इसके साथ ही आवेदन वापस लेने की अंतिम तारीख नौ दिन बढ़ाकर 17 मई कर दी गई है। बोलीदाताओं की अंतिम सूची 20 मई को घोषित की जाएगी। संशोधित नोटिस आमंत्रण आवेदन (एनआईए) में कहा गया है, ‘‘आवेदन हार्ड कॉपी में छह मई, 2024 को कार्यालय समय के दौरान जमा किया जाना चाहिए।’’ 

इससे पहले आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 22 अप्रैल थी। सरकार मोबाइल फोन सेवाओं के लिए लगभग 96,317 करोड़ रुपये के आधार मूल्य पर आठ स्पेक्ट्रम बैंड की नीलामी करेगी। नीलामी में 800 मेगाहर्ट्ज, 900 मेगाहर्ट्ज, 1800 मेगाहर्ट्ज, 2100 मेगाहर्ट्ज, 2300 मेगाहर्ट्ज, 2500 मेगाहर्ट्ज, 3300 मेगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज बैंड में सभी उपलब्ध स्पेक्ट्रम शामिल हैं। स्पेक्ट्रम 20 साल के लिए सौंपे जाएंगे और सफल बोलीदाताओं को 20 समान वार्षिक किस्तों में भुगतान करने की अनुमति होगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़