आज से विमान ईंधन प्रति किलालीटर 2650 रुपये महंगा

the-jet-fuel-costs-rs-2650-per-kg
[email protected] । Oct 1 2018 2:09PM

विमान ईंधन (एटीएफ) की घरेलू दर में 2650 रुपये प्रति किलोलीटर की बढ़ोत्तरी की गई है। यह बढ़ोत्तरी एक अक्टूबर से प्रभावी होगी।

नई दिल्ली। विमान ईंधन (एटीएफ) की घरेलू दर में 2650 रुपये प्रति किलोलीटर की बढ़ोत्तरी की गई है। यह बढ़ोत्तरी एक अक्टूबर से प्रभावी होगी। इंडियाल आयल कार्पोरेशन की एक विज्ञप्ति के अनुसार मुंबई में एटीएफ का भाव 2650 रुपये प्रति किलोलीटर बढ़ गया है। एक किलोलीटर में 1000 लीटर होता है।

पिछले महीने एटीएफ की दर में 2250 रुपये प्रति किलोलीटर की बढ़ोत्तरी की गई थी। कीमतों में यह बढ़ोत्तरी मुख्य तौर पर अंतरराष्ट्रीय बाजार में एटीएफ के दाम बढ़ने और रुपये में गिरावट के चलते मुद्रा विनिमय दर प्रभावी होने से की गई है।

कंपनी ने कहा है कि सरकार ने 27 सितंबर से एटीएफ आयात पर पांच प्रतिशत सीमा शुल्क भी लगा दिया है, हालांकि इसका भार विमानन कंपनियों पर नहीं डाला गया है। सितंबर में मुंबई में घरेलू एयरलाइनों के लिए एटीएफ की दर 69,161 रुपये प्रति किलो लीटर थी जो पहली सितंबर से लागू थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़