अबतक 12,000 टन प्याज का आयात, राज्यों को 49-58 रुपये किलो के भाव पेश: पासवान

till-now-12-000-tonnes-of-onions-have-been-imported-the-prices-of-rs-49-58-a-kg-offered-to-the-states-says-paswan
[email protected] । Jan 7 2020 6:23PM

सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की ट्रेडिंग कंपनी एमएमटीसी के माध्यम से प्याज का आयात कर रही है और निजी आयातकों को भी सुविधा दे रही है। उन्होंने बताया कि दिल्ली, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और केरल को पहले ही 1,000 टन आयातित प्याज दिया जा चुका है।

नयी दिल्ली। सरकार ने प्याज की आपूर्ति बढ़ा कर इसकी कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए अब तक 12,000 टन प्याज का आयात किया है। सरकार राज्यों को इसे49 से 58 रुपये किलो के भाव पर पेश कर रही है। उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने संवाददातओं से कहा, ‘‘हमने तुर्की और अफगानिस्तान जैसे देशों से अभी तक 12,000 टन प्याज का आयात किया है।’’

सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की ट्रेडिंग कंपनी एमएमटीसी के माध्यम से प्याज का आयात कर रही है और निजी आयातकों को भी सुविधा दे रही है। उन्होंने बताया कि दिल्ली, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और केरल को पहले ही 1,000 टन आयातित प्याज दिया जा चुका है। इस महीने के अंत तक और 36,000 टन विदेशी प्याज की खेप पहुंचने की उम्मीद है। मंत्री ने कहा कि इससे कीमतों का दबाव कम करने में मदद मिलेगी।

इसे भी पढ़ें: विदेशों से 5 हजार टन आई प्याज, मगर खरीद नहीं रहीं राज्य सरकारें, लोग परेशान

पिछले दो महीनों से प्याज 100 रुपये किलो के दायरे में था पर अब आयातित प्याज और नई खरीफ की फसल की आवक से प्याज का बाजार नरम होने लगा है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में प्याज का भाव मंगलवार को 70 रुपये किलो पर था। गत 19 दिसंबर को यह 118 रुपये किलो पर चल रहा था। इसी तरह मुंबई में प्याज कीमत 120 रुपये घटकर अब 80 रुपये प्रति किलो पर आ गयी है। खरीफ के प्याज की फसल 25 फीसदी घटने से प्याज का बाजार चढ़ा हुआ है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़