शीर्ष छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 91,153 करोड़ रुपये बढ़ा, टीसीएस सबसे आगे

Top six companies raise market cap of Rs 91,153 crores, TCS tops
[email protected] । Apr 22 2018 11:57AM

सेंसेक्स की शीर्ष दस बहुमूल्य कंपनियों में से छह के बाजार पूंजीकरण में पिछले हफ्ते 91,152.73 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है।

नयी दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष दस बहुमूल्य कंपनियों में से छह के बाजार पूंजीकरण में पिछले हफ्ते 91,152.73 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है। सबसे ज्यादा लाभ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को हुआ है और उसका बाजार पूंजीकरण करीब 49,000 करोड़ रुपये बढ़ा। टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस और कोटक महिंद्रा बैंक का पूंजीकरण बढ़ा है जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल), एचडीएफसी, मारुति सुजुकी और ओएनजीसी की बाजार हैसियत घटी है। सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 48,890.9 करोड़ रुपये बढ़कर 6,52,082.92 करोड़ रुपये हो गया है, जिससे टीसीएस बाजार पूंजीकरण के लिहाज से शीर्ष पर पहुंच गई है।

शुक्रवार को टीसीएस के शेयर की कीमत में करीब सात प्रतिशत होने से उसका बाजार पूंजीकरण 100 अरब डॉलर के स्तर के करीब पहुंच गया। आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 18,489.51 करोड़ बढ़कर 3,36,777.52 करोड़ रुपये हो गया जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर का पूंजीकरण 12,078.07 करोड़ बढ़कर 3,17,211.69 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 8,537.85 करोड़ बढ़कर 5,08,884.23 करोड़ रुपये और इंफोसिस की हैसियत 2,021.81 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 2,57,344.77 करोड़ रुपये हो गयी। कोटक महिंद्रा बैंक का पूंजीकरण 1,134.59 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 2,19,997.59 करोड़ रुपये हो गयी। सोमवार को कोटक महिंद्रा बैंक ने एसबीआई को शीर्ष दस भारतीय कंपनियों की सूची से बाहर करके अपना स्थान बनाया। इस दौरान, रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 6,798.81 करोड़ गिरकर 5,87,929.90 करोड़ रुपये रह गया। 

मारुति सुजुकी का बाजार पूंजीकरण 3,058.56 करोड़ और एचडीएफसी का पूंजीकरण 1,499.91 करोड़ गिरकर क्रमश: 2,72,995.79 करोड़ रुपये और 3,06,961.59 करोड़ रुपये रहा। ओएनजीसी की बाजार हैसियत 192.5 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 2,34,014.04 करोड़ रुपये रही। शीर्ष दस कंपनियों की सूची में टीसीएस पहले स्थान पर है। इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, मारुति इंफोसिस, ओएनजीसी और कोटक महिंद्रा बैंक हैं। समीक्षाधीन हफ्ते के दौरान सेंसेक्स 222.93 अंक यानी 0.65 प्रतिशत बढ़ा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़