ट्रंप का अमेरिकियों की नौकरियों के संरक्षण का वादा

[email protected] । Oct 14 2016 1:10PM

अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने आरोप लगाया है कि कंपनियां कार्य वीजा के नाम पर सस्ता श्रमबल आयात कर रही हैं।

वाशिंगटन। अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने आरोप लगाया है कि कंपनियां कार्य वीजा के नाम पर सस्ता श्रमबल आयात कर रही हैं। उन्होंने अमेरिकियों की नौकरियों का संरक्षण करने की प्रतिबद्धता जताई। ट्रंप ने एच-1बी वीजा व आउटसोर्सिंग को अपना चुनावी मुद्दा बनाया है।

ट्रंप ने गुरुवार रात सिनसिनाटी, ओहियो में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘देशभर में काफी मांएं इस बात को लेकर चिंतित हैं कि उनके बच्चों को नौकरी नहीं मिलेगी। उनकी चिंता जायज है। सबसे बड़ा खतरा आउटसोर्सिंग का है। कॉलेज शिक्षित बच्चों की नौकरियां दूसरे देशों को भेज दी गई हैं।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि इसके अलावा कंपनियां एच1बी वीजा पर सस्ता श्रमबल आयात कर रही हैं। उन्होंने अमेरिकियों की नौकरियों का संरक्षण करने की प्रतिबद्धता जताई। आईटी पेशेवरों विशेषरूप से भारत से, के बीच एच-1बी कार्य वीजा काफी लोकप्रिय है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़