टीवीएस का मुनाफा दूसरी तिमाही में गिरकर 211.30 करोड़ रुपये पर आया

tvs-motor-company-q2-profit-flat-at-rs-211-crore
टीवीएस मोटर कंपनी ने मंगलवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा मामूली कम होकर 211.30 करोड़ रुपये पर आ गया।

नयी दिल्ली। टीवीएस मोटर कंपनी ने मंगलवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा मामूली कम होकर 211.30 करोड़ रुपये पर आ गया। कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 213.20 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।

कंपनी ने एक बयान मे कहा कि इस दौरान उसका कुल राजस्व पिछले साल के 4,098 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,994 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। आलोच्य अवधि के दौरान कंपनी के दोपहिया वाहनों की बिक्री 13.6 प्रतिशत बढ़कर 10.49 लाख इकाइयों पर पहुंच गयी। इस दौरान कंपनी ने 4.20 लाख मोटरसाइकिल बेचा जो पिछले साल की दूसरी तिमाही से 14.9 प्रतिशत अधिक है। स्कूटरों की बिक्री इस दौरान 18.2 प्रतिशत बढ़कर 3.88 लाख इकाइयों पर पहुंच गयी।

कंपनी के निदेशक मंडल ने आलोच्य तिमाही के लिए एक रुपये अंकित मूल्य के प्रति शेयर पर 2.10 रुपये के अंतरिम लाभांश को मंजूरी दी।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़