रिलायंस की रिफाइनरी में आग लगने से दो लोगों की मौत

[email protected] । Nov 24 2016 5:03PM

रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिफाइनरी के परिसर में आज आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई और छह अन्य झुलस गए। मेघपार थाने के एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

जामनगर। रिलायंस इंडस्ट्रीज की यहां स्थित रिफाइनरी के परिसर में आज आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई और छह अन्य झुलस गए। मेघपार थाने के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘जामनगर स्थित रिलायंस की मोती खावदी रिफाइनरी में आज सुबह गैस लीक होने से आग लग गई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आग की चपेट में आकर आठ लोग झुलस गए जिन्हें सरकारी गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल (जी जी अस्पताल) में भर्ती कराया गया।’’

जी जी अस्पताल की अधीक्षक नंदिनी देसाई ने इनमें से दो लोगों की मौत की पुष्टि की है। कंपनी की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘‘जामनगर की रिफाइनरी में हमारे डीटीए (डोमिस्टिक टैरिफ एरिया) में योजनाबद्ध रखरखाव के कारण जिन इकाइयों को बंद किया गया था, उनमें से एक में दुर्भाग्यवश आकस्मिक आग लग गई। कुछ कर्मी घायल हुए हैं। उन्हें जरूरी उपचार मुहैया कराया जा रहा है। रिफाइनरी के सभी काम सुचारू रूप से जारी हैं।’’ कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़