नीतियों में निरंतरता सुनिश्चित करेंगे उर्जित पटेल: मूंदड़ा

रिजर्व बैंक के डिप्टी गर्वनर एसएस मूंदड़ा ने आज कहा कि उर्जित पटेल को आरबीआई का नया गवर्नर बनाए जाने से नीतियों की निरंतरता सुनिश्चित होगी क्योंकि वह मौद्रिक नीति के प्रभारी रहे हैं। उन्होंने यहां उद्योग मंडल सीआईआई द्वारा आयोजित एक कार्य्रकम के अवसर पर कहा, ‘पटेल गर्वनर के रूप में भले ही नये हों लेकिन वे रिजर्व बैंक में नये नहीं हैं। दूसरी बात कि रिजर्व बैंक के गवर्नर के रूप में अपनी मौजूदा भूमिका के रूप में वे मौद्रिक नीति के प्रभारी हैं जो कि पहले ही मुद्रास्फीति, ब्याज दर सम्बद्ध गतिविधि या मौद्रिक नीति से जुड़ी गतिविधि के केंद्र में है।’
मूंदड़ा ने कहा, 'इस लिहाज से, यह काम प्रगति में है जैसी बात होगी। इसलिए यह अपेक्षा करना कि नीतियों में निरंतरता रहेगी, उचित है।’ उल्लेखनीय है कि सरकार ने शनिवार को पटेल को रिजर्व बैंक का नया गर्वनर नियुक्त करने की घोषणा की।
अन्य न्यूज़