दस साल में 20 लाख करोड़ पर पहुंचेगा वाहन उद्योग: गडकरी
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज कहा कि इस उद्योग में वैश्विक स्तर पर शीर्ष स्थान हासिल करने की क्षमता है।
वाहन उद्योग का कारोबार अगले दस साल में चार गुना बढ़कर 20 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच जाएगा। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज कहा कि इस उद्योग में वैश्विक स्तर पर शीर्ष स्थान हासिल करने की क्षमता है। उन्होंने वाहन विनिर्माताओं से कहा कि वे गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं करें। मंत्री ने कहा कि नवोन्मेषण और प्रौद्योगिकी उन्नयन से निर्यात बढ़ाया जा सकता है।
गडकरी ने भारतीय वाहन कलपुर्जा विनिर्माता संघ (एक्मा) की वार्षिक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि वाहन उद्योग जो फिलहाल 4.5 लाख करोड़ रुपये का है, अगले दस साल में 20 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा कि इसमें दुनिया में नंबर वन बनने की क्षमता है। उन्होंने कहा कि उद्योग ने 8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है और उसका निर्यात 70,000 करोड़ रुपये का रहा है। मंत्री ने वाहन विनिर्माताओं से शोध एवं नवोन्मेषण पर जोर देने तथा गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, ‘‘सरकार का लक्ष्य ऐसी आर्थिक नीतियां बनाने की है जिनमें रोजगार बढ़ाने की क्षमता हो। रोजगार संभावना बढ़ाने के लिए हमें निर्यात बढ़ाना होगा। इसके लिए नवोन्मेषण और शोध महत्वपूर्ण हैं।’’
गडकरी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारत में पंजीकृत पेंटट की संख्या अमेरिका और चीन से काफी कम है, जिससे पता चलता है कि उद्योग शोध और नवोन्मेषण के मामले में पीछे है। ‘‘मेड इन इंडिया और मेक इन इंडिया हमारी सरकार की प्राथमिकता है। मैं आपसे गुणवत्ता पर ध्यान देने का आग्रह करूंगा। यदि ऐसा नहीं होता है तो हम अवसरों को गंवा देंगे।’’
अन्य न्यूज़