वीडियोकॉन कर्ज मामला: आयकर विभाग ने दीपक कोचर को नया नोटिस जारी किया

Videocon loan case, Tax department issues fresh notice to Deepak Kochhar
[email protected] । Apr 26 2018 10:52AM

आयकर विभाग ने कर चोरी के मामले में दीपक कोचर को नया नोटिस जारी किया है। दीपक कोचर निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक और सीईओ चंदा कोचर के पति हैं।

नयी दिल्ली। आयकर विभाग ने कर चोरी के मामले में दीपक कोचर को नया नोटिस जारी किया है। दीपक कोचर निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक और सीईओ चंदा कोचर के पति हैं। यह मामला आईसीआईसीआई बैंक-वीडियोकॉन कर्ज मामले से जुड़ा है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि दीपक कोचर को यह नोटिस उनकी व्यक्तिगत क्षमता में भेजा गया है। इसमें उनके व्यक्तिगत लेनदेन और वित्तीय स्थिति के बारे में जानकारी मांगी गई है।

अधिकारियों ने कहा कि दीपक कोचर से दस दिन के भीतर दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा गया है। आयकर विभाग ने उनसे नूपावर रिन्यूवेबल्स के प्रबंध निदेशक (एमडी) की हैसियत से ब्यौरा मांगा गया है दो बार पहले भी ब्यौरा मांगा है। आयकर विभाग की विशेषतौर से मारीशस स्थित दो कंपनियों से नूपावर रिन्यूवेबल्स प्रा. लि. को मिले 325 करोड़ रुपये के प्रवाह पर नजर है।

इन दो विदेशी कंपनियों की फर्स्ट लैंड होल्डिंग्स लिमिटेड और डीएच रिन्युवेबल्स होल्डिंग्स लिमिटेड के नाम से पहचान की गई है। कर अधिकारी अब 2010- 11 से लेकर 2015- 16 के बीच नुपावर रिन्यूवेबल्स की गतिविधियों के बारे में अध्ययन कर रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़