Vishal Mega Mart block deal: 10,488 करोड़ रुपये के शेयर में 7% की गिरावट

vishal mega mart
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons licenses
रितिका कमठान । Jun 17 2025 1:02PM

शुक्रवार को विशाल मेगा मार्ट के शेयर 124 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। अब आपको लग रहा होगा कि विशाल मेगा मार्ट के शेयर में ये गिरावट क्यों देखने को मिली है। इसके पीछे भी एक खास वजह है जिसे जानते है। विशाल मेगा मार्ट के शेयर मंगलवार के सत्र में तेजी देखने को मिली है। इस तेजी के पीछे भी बड़ा कारण है।

विशाल मेगा मार्ट के लिए मंगलवार का दिन कई उतार चढ़ाव वाला रहा। विशाल मेगा मार्ट कपंनी के शेयर में इन्वेस्टर्स की बड़ी सेलिंग दिखाई दे रही है। इस कारण कंपनी के शेयर आठ फीसदी टूट गए है। शेयर अब निचले स्तर पर कारोबार कर रहे है। अब विशाल मेगामार्ट का शेयर 113 रुपये के स्तर पर पहुंचा है, जो नीचे गिर गया है।

बीते शुक्रवार को विशाल मेगा मार्ट के शेयर 124 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। अब आपको लग रहा होगा कि विशाल मेगा मार्ट के शेयर में ये गिरावट क्यों देखने को मिली है। इसके पीछे भी एक खास वजह है जिसे जानते है। विशाल मेगा मार्ट के शेयर मंगलवार के सत्र में तेजी देखने को मिली है। इस तेजी के पीछे भी बड़ा कारण है। इस तेजी के पीछे ब्लॉक डील को कारण माना जा रहा है।

दरअसल विशाल मेगा मार्ट के प्रमोटर समयात सर्विसेज ने ब्लॉक डील के जरिए विशाल मेगा मार्ट कंपनी के 20 फीसदी इक्विटी शेयर को ब्लॉक डील के जरिए सेल किया है। ये एक बड़ी बिकवाली है। इससे निवेशकों का मूड काफी ऑफ हो गया है। इसके बाद ही बिकवाली बढ़ी है।

विशाम मेगा मार्ट के 20 फीसदी शेयर के कारण 91 करोड़ विशाल मेगामार्ट के शेयर से है। ये भी संभावना है कि पूरे ब्लॉक डील की कीमत 10488 करोड़ रुपए हो गई है। बता दें कि विशाल मेगा मार्ट के हर एक शेयर का भाव 115 रुपये पर हो गया है। बता दें कि विशाल मेगा मार्ट कंपनी के करीब 74.55% शेयर को समयात सर्विसेज लिमिटेड के पास है। ये आंकड़ा 2025 तक का है। विशाल मेगा मार्ट मिडकैप रिटेल आउटलेट कंपनी है। ये भारत के शेयर बाजार में 18 दिसंबर 2024 को लिस्ट हुई है। कंपनी का मार्केट कैपीटलाइजेशन 58,096 करोड़ रुपये पर पहुंच चुका है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़